ज्योती यादव डोईवाला। (एसएनबी) नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन नगर पालिका परिषद डोईवाला के 20 वार्डो के लिए कुल 98 नामांकन पत्र जमा हुए। सोमवार को सुबह दस बजे से लेकर अंतिम नामांकन पत्र रात आठ बजे तक नामांकन कक्ष में पत्र जमा किए गए।
वार्ड संख्या एक से 10 तक के लिए तहसीलदार कोर्ट और वार्ड 11 से 20 वार्ड तक नायब तहसीलदार कोर्ट में 20 वार्ड सदस्यों के लिए 98 नामांकन जमा हुए। सभासद पद के नामांकन पत्र बिक्री कक्ष में रिटर्निंग अफसर ने बताया कि वार्ड संख्या 1-10 तक के लिए 38 और 11 से 20 वार्ड के लिए 60 नामांकन पत्र जमा हुए। इसके साथ ही नगर के 20 वार्डो के लिए कुल 102 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किए हैं।