देहरादून: उत्तराखंड की तीरथ सरकार ने आज 100 दिन का कार्यकाल पूरा कर लिया है । आपको बता दें कि इस मौके पर तीरथ सरकार ने विकास पुस्तिका का विमोचन किया है । गौर करने वाली बात यह है कि इस विकास पुस्तिका में तीरथ सरकार के 100 दिन के कार्यों का जिक्र किया गया है । पुस्तिका को सेवा, समर्पण, विश्वास के 100 दिन नाम दिया गया है।
जानकारी के अनुसार 100 दिन के कार्यालय पूरा होने पर सीएम तीरथ सिंह रावत ने सबसे पहले 2013 में आई आपदा में मृतकों को श्रद्धांजलि दी । साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार कुंभ का आयोजन सफलतापूर्वक किया। ग्रामीण क्षेत्रों में विकास प्राधिकरण, जिसकी आवश्यकता नहीं थी, उसको खत्म किया। गैरसैंण कमिश्नरी का मुद्दा भी था, जिसे स्थगित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि अब कोविड की दूसरी लहर के बाद जो तैयारियां की गईं, वो नजर आने लगी हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने एक महीने बाद आईसीयू, आक्सीजन बेड, वेंटिलेटर बेड 11 गुना बढ़ाये गए हैं।