Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

“तीरथ सरकार के 100 दिन पूरी तरह से  बेकार” – रविंद्र जुगरान

Dehradun - Senior leader of Aam Aadmi Party Ravindra Jugran today made fierce allegations on the tenure of the Tirath government for 100 days. He said during a press conference in the AAP state office, the tenure of the Chief Minister of the state, Tirath Singh Rawat ji so far proved unsuccessful. When Tirath Singh Rawat was declared the new Chief Minister, everyone wondered why the BJP changed leadership after promising a permanent government. But BJP told the change of leadership in the interest of the state but today during the tenure of Tirath government the state went even further behind on development issues. Be it the fight against Corona, whether it is a matter of improving hospitals, the issue of employment, inflation, electricity-water, development works, the Tirath government has proved to be a failure on every front during this tenure. Jugran termed Tirath Singh Rawat's tenure as useless. He kept the account of the last 100 days in front of the people of the state, which clearly shows the failure of the Tirath government. AAP leader Ravindra Jugran said, there is a long list of failures of the Tirath government, which tells the complete failure of the double engine government in the last 100 days. Jugran said that apart from this, the geographical and disaster-struck state had failed to bring air ambulances from the Center during his tenure. The dream of military Dham is still unfulfilled. During his tenure, people struggled with Corona on the one hand, on the other hand the government could not give any relief to the taxi-auto people, neither the hoteliers, nor the traders nor the common people of the state, which is enough to say that BJP has made a zero. By removing the work CM, the second zero vision CM was imposed on the people of Uttarakhand, which tells that 100 days of Tirath Sarkar proved to be completely useless. Ravindra Jugran said, "For the first four years, BJP imposed a 'zero work' CM on the people of the state in the form of Trivendra Singh Rawat and after his farewell, gave the command to Tirath Singh Rawat with 'zero vision'. In these 100 days, Tirath Singh Rawat has broken all the records of failure of Trivendra Raj. More about this source textSource text required for additional translation information Send feedback Side panels

देहरादून – आम आदमी पार्टी के वरिष्ट नेता रविंद्र जुगरान ने आज तीरथ सरकार के 100 दिनों के कार्यकाल  पर जमकर आरोप लगाए। उन्होंने आप प्रदेश कार्यालय में एक पत्रकार वार्ता के दौरान कहा,प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जी का अब तक का कार्यकाल असफल साबित हुआ।उन्होंने कहा, 10 मार्च को उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र के बीच में त्रिवेंद्र सिंह रावत को हटाकर भाजपा ने जब तीरथ सिंह रावत को नया मुख्यमंत्री घोषित किया तो हर कोई हैरान था कि आखिर स्थायी सरकार का वादा करने के बाद भाजपा ने नेतृत्व परिवर्तन क्यों किया।

लेकिन बीजेपी ने नेतृत्व परिवर्तन को  राज्य हित में बताया लेकिन आज तीरथ सरकार के कार्यकाल में विकास के मुद्दों पर  राज्य और भी पीछे चला गया। चाहे कोरोना के खिलाफ लड़ाई हो, अस्पतालों को बेहतर बनाने की बात हो, रोजगार का मुद्दा हो, महंगाई हो, बिजली-पानी हो, विकास के काम हों, हर मोर्चे पर तीरथ सरकार अपने इस कार्यकाल में बुरी तरह फेल साबित हुई है।रविंद्र जुगरान ने तीरथ सिंह रावत के अभी तक के कार्यकाल के बेकार करार दिया।  उन्होंने पिछले 100 दिनों के  लेखा-जोखा प्रदेशवासियों के सामने रखा जिससे तीरथ सरकार की नाकामी साफ तौर पर झलकती है।

आप नेता रवींद्र जुगरान ने कहा,तीरथ सरकार की असफलता की लंबी चौड़ी लिस्ट है जो पिछले 100 दिनों में डबल इंजन की सरकार की पूरी तरह असफलता को बताती है। जुगरान ने कहा इसके अलावा भौगौलिक और आपदा से जूझते प्रदेश को इनके कार्यकाल में केंद्र से एयर एंबुलेंस लाने में नाकामी मिली। सैन्य धाम का सपना अभी भी अधूरा है । इनके कार्यकाल में एक तरफ लोग कोरोना से जूझते रहे दूसरी तरफ सरकार ना टैक्सी ऑटो वालों को,ना होटल वालों को,ना व्यापारियों को और ना ही राज्य के आम लोगों को कोई राहत दे पाई जो ये बताने के लिए काफी है बीजेपी ने एक जीरो वर्क सीएम को हटाकर दूसरा जीरो विजन सीएम उत्तराखंड की जनता पर थोप दिया जो बताता है तीरथ सरकार के 100 दिन पूरी तरह से  बेकार साबित हुए।रविंद्र जुगरान ने कहा,पहले चार साल तक भाजपा ने प्रदेश की जनता पर त्रिवेंद्र सिंह रावत के रूप में एक ‘जीरो वर्क’ सीएम को थोपा और उनकी विदाई के बाद ‘जीरो विजन’ वाले तीरथ सिंह रावत को कमाम दे दी। इन 100 दिनों में ही तीरथ सिंह रावत ने त्रिवेंद्र राज के नाकामी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

Exit mobile version