Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

बीते 24 घंटो में देश में कोरोना के 1 लाख 73 हजार नए मामले

There is a continuing trend of reduction in cases of corona virus in the country. On Friday, about 1.73 lakh new cases were reported in the country. This is the lowest figure of corona infection in 46 days. On Thursday, 1.86 lakh cases were reported. But the number of deaths still remains beyond three thousand. On an average, three thousand people are dying every day for the last 32 days. On April 26, 2766 people lost their lives, since then the figure has remained above three thousand. 20,740 new cases of Kovid-19 in Maharashtra, 424 patients died 20,740 new cases of Kovid-19 were reported in Maharashtra on Friday, taking the total cases of infection in the state to 56,92,920, while the death toll due to this epidemic in the state increased to 93,198 with the death of 424 patients. Earlier on Thursday, 21,273 cases were reported and 425 patients died. The state has been witnessing a steady decline in new cases of corona virus infection for the last few days. During March-April, on an average about one lakh new cases were coming up in the state in two days. The department said that in the last 24 hours, 30,671 patients of Kovid-19 were discharged from hospitals after being cured, which increased the number of those who have killed this deadly virus to 53,07,874 in the state. More about बीते 24 घंटो में देश में कोरोना के 1 लाख 73 हजार नए मामले देश में कोरोना वायरस के मामलों में कमी आने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को देश में करीब 1.73 लाख नए मामले सामने आए। 46 दिन में कोरोना संक्रमण का ये सबसे कम आंकड़ा है। गुरुवार को 1.86 लाख मामले सामने आए थे। लेकिन मौतों का आंकड़ा अब भी तीन हजार के पार बना हुआ है। पिछले 32 दिन से रोजाना औसतन तीन हजार लोगों की मौत हो रही है। 26 अप्रैल को 2766 लोगों ने जान गंवाई थी, इसके बाद से आंकड़ा तीन हजार के ऊपर ही बना हुआ है। महाराष्ट्र में कोविड-19 के 20,740 नए मामले आए, 424 मरीजों की मौत महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 20,740 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 56,92,920 हो गए, जबकि 424 मरीजों की मौत होने से राज्य में इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 93,198 हो गई। इससे पहले बृहस्पतिवार को 21,273 मामले सामने आए थे और 425 मरीजों की मौत हुई थी। पिछले कुछ दिनों से राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है। मार्च-अप्रैल के दौरान राज्य में औसतन दो दिन में करीब एक लाख नए मामले सामने आ रहे थे। विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 30,671 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 53,07,874 हो गई। Coronavirus disease (COVID-19) Get the latest information Send feedback Side panels

देश में कोरोना वायरस के मामलों में कमी आने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को देश में करीब 1.73 लाख नए मामले सामने आए। 46 दिन में कोरोना संक्रमण का ये सबसे कम आंकड़ा है। गुरुवार को 1.86 लाख मामले सामने आए थे।लेकिन मौतों का आंकड़ा अब भी तीन हजार के पार बना हुआ है। पिछले 32 दिन से रोजाना औसतन तीन हजार लोगों की मौत हो रही है। 26 अप्रैल को 2766 लोगों ने जान गंवाई थी, इसके बाद से आंकड़ा तीन हजार के ऊपर ही बना हुआ है।

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 20,740 नए मामले आए, 424 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 20,740 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 56,92,920 हो गए, जबकि 424 मरीजों की मौत होने से राज्य में इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 93,198 हो गई।

इससे पहले बृहस्पतिवार को 21,273 मामले सामने आए थे और 425 मरीजों की मौत हुई थी। पिछले कुछ दिनों से राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है। मार्च-अप्रैल के दौरान राज्य में औसतन दो दिन में करीब एक लाख नए मामले सामने आ रहे थे। विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 30,671 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 53,07,874 हो गई।

 

Exit mobile version