Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

सरोना अस्पताल में होगी 04 आक्सीजन युक्त बैड की सुविधा : प्रभारी मंत्री गणेश जोशी

Dehradun - Today, Minister Ganesh Joshi reached Sarona village, about 22 kilometers from Sahastradhara. After reaching there, the minister inspected Kovid treatment systems and government allopathic hospital in Dehradun district. He was accompanied by top officials of Health Department and District Panchayat members and regional public representatives from Asthal. During the inspection of the hospital, it was found that Kovid treatment facilities can be started in the hospital through 04 oxygen-rich beds without any delay. Kabina Minister directed CMS of Raipur to Dr. Anand Shukla that he is arranging 02 oxygen concentrators, two beds and 04 oxygen cylinders to operate 04 oxygen beds in the hospital, ensure that the medical staff is available here 24 hours . At the same time, the Prime Minister urged the members of JP and other public representatives to make available the field youth as volunteers for the help of doctors. It is worth noting that this hospital will benefit about 1600 families in the areas like Chhamroli, Sarona, Nannikalam, Silla, Kyra etc.

देहरादून – आज मंत्री गणेश जोशी सहस्त्रधारा से तकरीबन 22 किलोमीटर दूरी पर स्थित सरोना गांव पहुंचे। वहां पहुचकर मंत्री ने देहरादून जनपद के कोविड उपचार व्यवस्थाओं व राजकीय ऐलोपैथिक चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उनके साथ स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारीगण तथा अस्थल से जिला पंचायत सदस्य व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण भी उपस्थित रहे।

अस्पताल के निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि अस्पताल में 04 आक्सीजन युक्त बैड के माध्यम से कोविड उपचार सुविधाएं अविलम्ब प्रारम्भ की जा सकती हैं। काबीना मंत्री द्वारा रायपुर के सी0एम0एस0 डा0 आनन्द शुक्ला को निर्देशित किया कि अस्पताल में 04 आक्सीजन बैड संचालित करने हेतु 02 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, दो बेड तथा 04 ऑक्सीजन सिलेण्डर की व्यवस्था वह कर रहे हैं, आप यह सुनिश्चित कीजिए कि यहां चिकित्सकीय स्टॉफ 24 घंटे उपलब्ध हो। साथ ही प्रधान, जिपं सदस्य व अन्य जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि चिकित्सकों की सहायता हेतु क्षेत्रीय युवाओं को स्वयंसेवक के तौर पर उपलब्ध करवाएंगे। गौर करने वाली बात यह है कि इस अस्पताल से क्षेत्र की छमरोली, सरोना, नांलीकलां, सिल्ला, क्यारा इत्यादि क्षेत्रों के लगभग 1600 परिवारों को लाभ मिलेगा।

Exit mobile version