उत्तराखंड
हरिद्वार पुलिस ने सती कुंड के पास हुई लूट का 24 घंटे के अंदर किया खुलासा

*02 अभियुक्त आए गिरफ्त में, कब्जे से स्कूटी और लूटा गया मोबाइल फोन बरामद*
*थाना कनखल*
नवोदय नगर सिडकुल निवासी युवक कमल पंवार को मृत्यु का भय दिखाकर स्कूटी सवार दो अज्ञात बदमाशों द्वारा मोबाईल लूटने के सम्बन्ध में दिनांक 31.07.23 को थाना कनखल पर मु0अ0स0 263/23 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया।
अज्ञात बदमाशों की तलाश में प्रयासरत टीम ने विभिन्न CCTV कैमरा फुटेज एवं मुखबिर की सूचना पर दिनांक 01.08.2023 को बैरागी जाने वाले रास्ते पर चोरो तरफ से घेरकर अभियुक्तों को घटना मे प्रयुक्त स्कूटी व लूट के मोबाईल के साथ दबोचा।
*बरामदगी-*
(1)लूट का मोबाईल वीवो
(2)घटना मे प्रयुक्त स्कूटी
*अभियुक्तों का विवरणः-*
1- पारस पुत्र राजेश खन्ना नि0 हनुमन्तपुरम कालौनी कनखल
2- ऋतिक पुत्र कमल कपूर नि0 भैरों मन्दिर कालौनी रामदेव पुलिया के पास
