उत्तराखंड

स्मैक तस्करी करने वाले एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार


थाना सेलाकुई पुलिस ने स्मैक तस्करी/बिक्री करने वाले एक शातिर अभियुक्त को 06.65 ग्राम अवैध स्मैक के साथ किया गिरफ्तार
अवैध नशा चरस, गांजा, स्मैक आदि खरीदने, बेचने व तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए नशामुक्त उत्तराखण्ड के दृष्टिगत श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त है।*
उपरोक्त दिशा निर्देशों के पालनार्थ व नशा तस्करों पर रोक लगाने के दृष्टिगत, *श्रीमान पुलिस अधीक्षक देहात महोदय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर महोदय के पर्यवेक्षण में* थानाध्यक्ष सेलाकुई द्वारा विगत समय में जेल गए अभियुक्तो से पूछताछ व जानकारी की गई साथ ही अन्य माध्यमों से सूचनाये प्राप्त हो रही थी कि सेलाकुई व आसपास क्षेत्र मे कुछ असामाजिक तत्वो द्वारा अवैध स्मैक की तस्करी बिक्री की जा रही है उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष सेलाकुई द्वारा थाना सेलाकुई पर एक पुलिस टीम का गठन कर पुलिस टीम को संदिग्धो की तलाश व चैकिंग हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देकर थाना सेलाकुई क्षेत्र में रवाना किया गया!
जिसमे गठित पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए
*दिनांक 19-07-2023 की सांय जगह जगह नशा तस्करों के संदिग्ध ठिकानो पर दबिश दी गयी व संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया।
*जिस पर सांयकालीन चैकिंग के दौरान शिवनगर बस्ती के पास सारना नदी सेलाकुई से अभि0 प्रमोद साहनी को संदिग्ध अवस्था में रोक कर चेक किया तो आकस्मिक चैकिंग मे अभियुक्त प्रमोद साहनी के कब्जे से 06.65 ग्राम अवैध स्मैक बरामद होने पर अभियुक्त प्रमोद साहनी को 6.65 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया!
अभियुक्त प्रमोद साहनी के कब्जे से 06.65 ग्राम अवैध स्मैक बरामद होने पर *अभियु्क्त प्रमोद साहनी के विरुद्द थाना सेलाकुई पर धारा 8/21 NDPS Act के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है* अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है!
विशेष*-
अभियुक्त प्रमोद साहनी शातिर किस्म का अपराधी है जो नशे का आदी है अभियुक्त राह चलते बिंदाल क्षेत्र से राह चलते स्मैक खरीदा है तथा सेलाकुई में आकर स्वयं स्मैक का सेवन कर राह चलते फैक्ट्री वर्करों तथा स्थानीय छात्रों को बिक्री करता है माह अप्रैल वर्ष 2023 में अभि0 प्रमोद साहनी को अवैध गांजा की तस्करी करने पर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था अभियुक्त वर्तमान में जमानत पर है और पुनः अवैध मादक पदार्थों की तस्करी बिक्री करने में संलिप्त है,
नाम पता अभियुक्त
1-प्रमोद साहनी पुत्र लक्ष्मी साहनी निवासी शिवनगर बस्ती थाना सेलाकुई जनपद देहरादून उम्र 27 वर्ष*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0