Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

सीसीटीएनएस प्रगति डैशबोर्ड रैंकिंग में उत्तराखण्ड ने लहराया परचम।



देहरादून: पुलिस मुख्यालय द्वारा बयान जारी करते हुए जानकारी दी गई की क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम (सीसीटीएनएस) में उत्तराखण्ड पुलिस को राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की मई 2023 की पर्वतीय राज्यों की मासिक रैंकिंग में प्रथम स्थान और पूरे देश की राज्य पुलिस में तीसरा स्थान मिला है।
विभिन्न मापदंडों में पूर्ण अंक प्राप्त करते हुए उत्तराखण्ड पुलिस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वर्तमान में जारी की गई रैंकिंग में उत्तराखण्ड 97.44 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, हिमाचल प्रदेश 96.15 प्रतिशत के साथ दूसरे, अरूणाचल प्रदेश 90.67, मिजोरम 88.06 और त्रिपुरा 76.77 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमशः तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर रहा।
डीजीपी उत्तराखण्ड ने इस उपलब्धी के लिए पूरी सीसीटीएनएस टीम को बधाई दी है।

Exit mobile version