देहरादून। मंगलवार को विपिन पुत्र श्याम मेसी निवासी राजीव नगर नेहरू कॉलोनी देहरादून धारा चौकी पर आकर सूचना दी कि मैं वाहन चालक हूं और मेरी गाड़ी उत्तरकाशी टैक्सी यूनियन राजपुर रोड से चलती है, वह उत्तरकाशी टैक्सी स्टैंड में हमारे साथ का एक ड्राइवर जिसकी गाड़ी यूके07सीए9552 है वह अपनी गाड़ी के अंदर सीट के नीचे औंधे मुंह गिर गया है। इस सूचना पर एसआई दीपक गैरोला ने मौके पर पहुंचकर वाहन के दरवाजे खोलने पर देखा कि दोनों सीटों के बीच में वाहन चालक औंधे मुंह गिरा है, जिसकी मौत हो चुकी थी। उक्त चालक के बारे में मौके पर मौजूद चालकों से जानकारी ली गई तो चालक का नाम राजेंद्र सिंह रावत बताया गया। चालक के परिजनों को तत्काल मौके से ही सूचना दी गई एवं उच्च अधिकारियों को घटना से अवगत कराया गया। शव के पंचायत नामा की कार्यवाही परिजनों की उपस्थिति में की गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक राजेंद्र सिंह रावत अत्यधिक शराब का सेवन करता था और घर आना जाना बहुत कम था।