उत्तराखंड
लगातार बारिश के कारण कई जगह पहाड़ से मलबा गिरने से यातायात व्यवस्था बाधित

आज दिनांक 12 जुलाई 2023 को थाना त्यूणी क्षेत्र अंतर्गत लगातार बारिश होने के कारण कई जगह पहाड़ से सड़क पर मलबा आकर गिर रहा है। मलबा गिरने की घटना के कारण समय करीब 2:00 बजे अटाल की तरफ से त्यूणी की तरफ आ रहा ट्रक संख्या HR 63C 9836 के ऊपर चांदनी बैंड के पास अचानक पत्थर गिरने ट्रक में नुकसान हुआ ट्रक ड्राइवर को कोई चोट नहीं आई।
वहीं दूसरी ओर आज दिनांक 12 जुलाई 2003 को समय करीब 15:00 बजे टैक्सी स्टैंड त्यूणी के पास ऊपर से आ रहे पत्थर को हटाने में लगी जेसीबी के ऊपर भी पत्थर आ गया, जिसमें *जेसीबी चालक सुरेश पुत्र धनराज निवासी कुकड़ा पोस्ट ठडियार थाना मोरी उत्तरकाशी को चोटे आई जिसे तत्काल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया , चालक खतरे से बाहर है।


