देहरादून। राष्ट्रीय राजमार्गों के अलावा राज्य राजमार्गों पर लगाए गए ऐसे होर्डिंग और बैनर जिनकी वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं उन्हें हटाया जाएगा। परिवहन सचिव ने सभी जिला सड़क सुरक्षा समितियों के अध्यक्षों को पत्र लिखकर हिदायत दी है कि मार्गों पर अनाधिकृत तरीके से लगाए गए होर्डिंग और बैनर को चिह्नित कर हटाने की कार्रवाई की जाए। साथ ही इसका ब्यौरा लीड एजेंसी को मुहैया कराया जाए।
साथ ही वाहन चालकों पर भी पैनी नजर रखी जाए। ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जाए। ताकि हादसों को रोका जा सके। इसके अलावा देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल परिवहन विभाग को जो भी इंटरसेप्टर मुहैया कराए गए हैं उनकी मदद से गाड़ियों की गति को चिह्नित कर इसका विस्तृत ब्योरा तैयार किया जाए। यदि किसी वाहन स्वामी द्वारा ओवर स्पीडिंग की जा रही है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। वही परिवहन आयुक्त व सड़क सुरक्षा लीड एजेंसी के अध्यक्ष सुधांशु गर्ग का कहना है कि हादसों को रोकने को लेकर जो गाइडलाइन जारी की गई है उसका परिवहन विभाग के अधिकारियों को कड़ाई से पालन करना होगा हादसों को रोकने को लेकर तमाम पहलुओं पर परिवहन सचिव शैलेश बगोली की ओर से भेजे गए पत्र में यह भी कहा गया है कि राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों का सड़क सुरक्षा ऑडिट कराने के साथ ही कार्रवाई का भी विवरण मुहैया कराया जाए। कहा कि पुलिस व परिवहन विभाग की ओर से रात्रि चेकिंग के साथ ही नशे की हालत में रिपोर्ट भी मांगी गई है।