रायवाला पुलिस द्वारा अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त मय वाहन संख्या, UK 07AL-1149 गिरफ्तार

जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/चरस/गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध *श्रीमान पुलिस-उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय* के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन व श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय व श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय ,देहात के निर्देशन मे श्रीमान क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय के नेतृत्व में सहायक पुलिस अधीक्षक /थाना प्रभारी रायवाला महोदय के द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के साथ, नशा मुक्त अभियान के अन्तर्गत थाना रायवाला क्षेत्र में पुलिस टीमों का गठन कर लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
उच्चाधिकारीयो के निर्देशन मे थाना रायवाला पर गठित पुलिस टीम द्वारा अभियान के अनुपालन में एक अभियुक्त को 08 पेटी अग्रेजी नाजायज शराब परिवहन करते हुए मय वाहन UK07AL-1149 के गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0स0 145 /2023 धारा 60/72 आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया ।
*नाम-पता अभियुक्त*
(1)- बसंत कुमाई पुत्र श्री पृथ्वी सिह कुमाई निवासी गली न0 4 वार्ड न0 5 आशा प्लाट छिद्दरवाला थाना रायवाला उम्र-47 वर्ष
*बरामदगी विवरण*
(1)- 8 पेटी अग्रेजी नाजायज शराब ( 24 बोतल रेड लेबल , 24 हाफ रोयल स्टेग , 48 पव्वे ईमपेरियल ब्लू ,48 पव्वे रोयल चैलेन्ज ,96 पप्वे रायल जनरल ,48 पव्वे रायल स्टेग ) मय वाहन संख्या UK07AL-1149,,
