Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

रायपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नदी नालो के किनारे रेहने वालो को किया सतर्क।



भारी वर्षा की संभावना को दृष्टिगत रायपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत नदी-नालों के निकट रहने वाले आम नागरिकों को किया सतर्क, आपदा की स्थिति में High Alert मोड में रहने हेतु थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा सभी चौकी प्रभारी व अधीनस्थ कर्मचारी गणों को किया ब्रीफ*
================≠===
श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय द्वारा भारी वर्षा की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में High Alert मोड पर रहने व सभी अपने पास उपलब्ध राहत व बचाव कार्यों हेतु उपलब्ध संसाधनों को रेडी पोजीशन में रखें, अपने अपने क्षेत्र में बहने वाले नदियों, नालों व गधेरों के आसपास रहने वाले परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर Shift करने व अपने अपने क्षेत्र में बहने वाले नदियों, नालों व गधेरों के आसपास रहने वाले परिवारों को लगातार अलर्ट करते रहने आदि के निर्देश दिए गए हैं।
उक्त आदेश के क्रम में आज दिनांक 11.7.23 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी रायपुर महोदय के पर्यवेक्षण में रायपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बालावाला, मालदेवता ,मयूर विहार, भगत सिंह कॉलोनी, आदि स्थानों पर नदी-नालों के निकट रहने वाले परिवारों को अत्यधिक वर्षा होने के दृष्टिगत अन्यत्र स्थान में शिफ्ट होने एवं सतर्क रहने हेतु अलर्ट किया गया। । थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा थाने में उपस्थित आपदा से संबंधित संसाधनों का निरीक्षण किया गया। थाना रायपुर में नियुक्त सभी चौकी प्रभारी व अधीनस्थ कर्मचारी गणों को आपदा की स्थिति में सतर्क रहने एवं आपदा के दौरान किए जाने वाले कार्य से भली-भांति ब्रीफ किया गया

Exit mobile version