मलयेशिया की राजधानी कुआलालंपुर से ट्रेन दुर्घटना की खबर सामने आई है। दरअसल, यहां सोमवार (24 मई) को एक सुरंग में दो लाइट रेल ट्रेनों (मेट्रो एवं ट्राम की विशेषता वाली ट्रेन) के बीच भीषण भिड़ंत हो गई। इस भयानक हादसे में 200 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। जानकारी के अनुसार घायलों में 47 लोगों की हालत बेहद गंभीर है। बताया जा रहा है कि यह 23 साल पुरानी मेट्रो प्रणाली का सबसे बड़ा हादसा है।
मलेशियाई परिवहन मंत्री ने पत्रकारों से की बात
इधर, घटना को लेकर मलेशियाई परिवहन मंत्री वी का सिओंग ने जानकारी दी कि हादसा स्थानीय समयानुसार सोमवार की रात करीब साढ़े आठ बजे हुआ। उन्होंने स्थानीय मीडिया को बताया कि 213 यात्रियों को ले जा रही एक ट्रेन दुनिया के सबसे ऊंचे ट्विन टावरों में से एक पेट्रोनास टावर्स के पास एक सुरंग में परीक्षण के लिए चलाई गई खाली गाड़ी से टकरा गई।
23 साल के इतिहास में यह इस तरह की पहली घटना
जानकारी के अनुसार इस हादसे के बाद मलेशिया के परिवहन मंत्री ने स्टेशन पर एक संवाददाता सम्मेलन किया, जिसमें उन्होंने बताया कि हादसे में 166 लोगों को हल्की चोटें आईं, जबकि 47 गंभीर रूप से घायल हो गए। मंत्री ने कहा, ‘एक गाड़ी 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से जा रही थी और दूसरी गाड़ी करीब 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी, जब यह टक्कर हुई। भीषण झटका लगने की वजह से कुछ यात्री अपनी सीट से बाहर गिर गए।’ उन्होंने कहा कि एलआरटी के 23 साल के इतिहास में यह इस तरह की पहली घटना है और टक्कर की जांच के लिए एक विशेष पैनल का गठन किया जाएगा।
हादसे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल
इस बीच मलेशियाई प्रधानमंत्री मुहिद्दीन यासीन ने कहा कि उन्होंने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। बताते चलें कि इस ट्रेन हादसे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें खून से लथपथ कुछ यात्री ट्रेन के फर्श पर दिख रहे हैं तो कुछ चोटिल हालात में हैं। साथ ही तस्वीरों में फर्श पर टूटे हुए कांच भी दिख रहे हैं।