Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

मलयेशिया में ट्रेनो की आपस में टक्कर , हादसे में 47 लोग घायल

The news of the train accident has been reported from Kuala Lumpur, the capital of Malaysia. Actually, on Monday (24 May), a tunnel collided between two light rail trains (trains featuring metro and trams) in a tunnel. More than 200 people are reported injured in this terrible accident. According to the information, the condition of 47 people in the injured is very serious. It is being told that this is the biggest accident of the 23-year-old metro system. Malaysian Transport Minister spoke to reporters Here, regarding the incident, Malaysian Transport Minister Wei Ka Seong informed that the accident happened around 8:30 pm on Monday night at local time. He told local media that a train carrying 213 passengers collided with an empty test car in a tunnel near Petronas Towers, one of the world's tallest twin towers. This is the first such event in the history of 23 years According to the information, after this incident, the Transport Minister of Malaysia held a press conference at the station, in which he said that 166 people suffered minor injuries and 47 were seriously injured in the accident. The minister said, "One train was going at a speed of 20 kilometers per hour and the other train was going at a speed of about 40 kilometers per hour, when this collision happened. Some passengers fell out of their seats due to a severe setback. ”He said that this is the first such incident in the 23-year history of LRT and a special panel will be set up to investigate the collision. Pictures of the accident went viral on social media Meanwhile, Malaysian Prime Minister Muhiddin Yasin said that he has ordered an inquiry into the accident. Let us tell you that the pictures of this train accident are getting viral on social media, in which some blood-soaked passengers are seen on the floor of the train and some are in injured condition. At the same time, broken glass is also seen on the floor in the pictures. More about this source textSource text required for additional translation information

मलयेशिया की राजधानी कुआलालंपुर से ट्रेन दुर्घटना की खबर सामने आई है। दरअसल, यहां सोमवार (24 मई) को एक सुरंग में दो लाइट रेल ट्रेनों (मेट्रो एवं ट्राम की विशेषता वाली ट्रेन) के बीच भीषण भिड़ंत हो गई। इस भयानक हादसे में 200 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। जानकारी के अनुसार घायलों में 47 लोगों की हालत बेहद गंभीर है। बताया जा रहा है कि यह 23 साल पुरानी मेट्रो प्रणाली का सबसे बड़ा हादसा है।

मलेशियाई परिवहन मंत्री ने पत्रकारों से की बात

इधर, घटना को लेकर मलेशियाई परिवहन मंत्री वी का सिओंग ने जानकारी दी कि हादसा स्थानीय समयानुसार सोमवार की रात करीब साढ़े आठ बजे हुआ। उन्होंने स्थानीय मीडिया को बताया कि 213 यात्रियों को ले जा रही एक ट्रेन दुनिया के सबसे ऊंचे ट्विन टावरों में से एक पेट्रोनास टावर्स के पास एक सुरंग में परीक्षण के लिए चलाई गई खाली गाड़ी से टकरा गई।

23 साल के इतिहास में यह इस तरह की पहली घटना

जानकारी के अनुसार इस हादसे के बाद मलेशिया के परिवहन मंत्री ने स्टेशन पर एक संवाददाता सम्मेलन किया, जिसमें उन्होंने बताया कि हादसे में 166 लोगों को हल्की चोटें आईं, जबकि 47 गंभीर रूप से घायल हो गए। मंत्री ने कहा, ‘एक गाड़ी 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से जा रही थी और दूसरी गाड़ी करीब 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी, जब यह टक्कर हुई। भीषण झटका लगने की वजह से कुछ यात्री अपनी सीट से बाहर गिर गए।’ उन्होंने कहा कि एलआरटी के 23 साल के इतिहास में यह इस तरह की पहली घटना है और टक्कर की जांच के लिए एक विशेष पैनल का गठन किया जाएगा।

हादसे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

इस बीच मलेशियाई प्रधानमंत्री मुहिद्दीन यासीन ने कहा कि उन्होंने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। बताते चलें कि इस ट्रेन हादसे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें खून से लथपथ कुछ यात्री ट्रेन के फर्श पर दिख रहे हैं तो कुछ चोटिल हालात में हैं। साथ ही तस्वीरों में फर्श पर टूटे हुए कांच भी दिख रहे हैं।

Exit mobile version