मणिपुर* में फैली हिंसा के चलते अभी तक लगभग 142 लोगों की मौत हो चुकी हैं और करीबन 60 हजार से ज्यादा लोग बेघर हो चुके हैं। हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है।
वही आज मणिपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दो कुकी युवतियों के साथ मैती मर्दों द्वारा बर्बरता की जा रही है।
जिस व्यक्ति के अंदर थोड़ी भी संवेदन शीलता होगी, वह इस बर्बरता को देखकर खून के आंसू रोने को मजबूर होगा, उसकी रूह तक कांप जाएगी, कि आखिरकार इतने प्यारे और खूबसूरत प्रदेश को बर्बाद होते देखना पड़ रहा है। जिस तरह महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों पर अत्याचार की खबरें लगातार आती है वह विचलित करती हैं। जिम्मेदार लोगों का मणिपुर जाना तो छोड़िए एक बयान तक नहीं आता, शायद इस घटना के बाद कोई तो हो जो वहां की सुध ले, आखिरकार वह भी भारत का एक अंग है भले वहां सीटें कम हो लेकिन रहते तो इंसान ही हैं।
(सच कहूं तो जो पत्रकारिता का धर्म है और डिप्लोमा करने के दौरान सीखा था अगर उसका एक अंश भी लिखते हैं तो कुछ लोगों के पेट में दर्द होने लगता है।