मनोरंजन

बाॅबी देओल ने किया Jab We Met के लिए खुलासा

मुंबई। हाल ही में बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों में से एक (जब वी मेट) को 13 साल पूरे हो गए हैं. वहीं इस फिल्म को याद करते हुए एक्ट्रेस करीना कपूर ने शाहिद कपूर और निर्देशक इम्तियाज अली के साथ एक दिलचस्प फोटो शेयर की है। फिल्म की कहानी जितनी इंटरेस्टिंग हैं, उतने ही चैंकाने वाले इससे जुड़े किस्से भी हैं। हम आपको इस फिल्म से जुड़ा एक ऐसा ही किस्सा बताने जा रहे हैं। आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि फिल्म में पहले करीना कपूर के साथ अभिनेता बॉबी देओल नजर आने वाले थे लेकिन ऐन वक्त पर बॉबी देओल फिल्म से बाहर हो गए और उन्हें एक्टर शाहिद कपूर ने रिप्लेस कर लिया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये करीना कपूर की वजह से हुआ।
फिल्म ‘जब वी मेट’ के लिए बॉबी देओल पहली पसंद थे, इस बारे में खुद बॉबी देओल ने ही खुलासा किया था। कि बाद में उनकी जगह शाहिद कपूर आ गए। बॉबी देओल ने बताया था कि वो अभय देओल की इम्तिाज अली के साथ फिल्म (सोचा ना था) देखकर बेहद इंप्रेस हो गए थे और उन्होंने इम्तियाज के साथ काम करने की इच्छा भी जाहिर की थी। ऐसे में जब उन्हें (जब वी मेट का ऑफ) मिला तो उन्होंने फौरन हां कर दी थी। उस वक्त फिल्म का नाम (गीत) था।
बॉबी ने बताया था कि उन्होंने ही फिल्म के लिए करीना कपूर का नाम सुझाया था। उस वक्त करीना और प्रोड्यूसर्स उस फिल्म के लिए तैयार नहीं थे। लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने पढ़ा की करीना ने इम्तियाज को हां कर दी है और उनकी जगह फिल्म में शाहिद कपूर आ गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा था कि करीना ने ही फिल्म में बॉबी की जगह शाहिद कपूर को लेने के लिए कहा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0