Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

बकरा ईद पर बनाए उचित कानून व शांति व्यवस्था। एसएसपी पौड़ी


पौड़ी:एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा आने वाले बकरीद के त्योहार को देखते हुए आज जनपद के सभी क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों की बकरीद के मौके पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गोष्ठी ली गयी।
उक्त गोष्ठी के दौरान एसएसपी द्वारा सभी क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि बकरीद (ईद उल अजहा) को शांति पूर्वक सकुशल संपन्न कराये जाने एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा स्थानीय प्रशासन से समन्वय स्थापित करते हुये विभिन्न सम्प्रदाय के सदस्यों, संभ्रान्त नागरिकों, पार्षदों, मौलवियों व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ आज ही पीस कमेटी की गोष्ठी आयोजित की जाए।इसके साथ ही बकरीद के दौरान क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था से सम्बन्धित समस्याओं व अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।
चारधाम यात्रा को देखते हुए यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु सभी मस्जिदों के अध्यक्ष व प्रबन्धकों को बकरीद को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु नमाज रोड़ पर अदा न करने के लिए अवगत कराने हेतु भी निर्देशित किया गया।और साथ ही निरीक्षक स्थानीय अभिसूचना ईकाई को सोशल मीडिया पर लगातार मॉनिटरिंग रखते हुये संवेदनशील मामलों को तत्काल संज्ञान में लाने हेतु निर्देशित किया गया।

Exit mobile version