उत्तराखंड
प्रेम नगर पुलिस टीम द्वारा 1 साल से फरार अभियुक्त को किया गिरफ्तार
श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के द्वारा जनपद मे माननीय न्यायालयों से जारी आदेशिकाओं की तामील के अनुपालन में थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम द्वारा मा0 न्यायालय श्रीमान तृतीय अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी देहरादून महोदय के आदेश के अनुपालन मे अभियुक्त विशाल थापा पुत्र कमल थापा के विरुद्ध जारी गैर जमानतीय अधिपत्र सम्बन्धित वाद सं0 3403/21 धारा 138 एन0आई0एक्ट मे अभि0 विशाल थापा उपरोक्त को अभियुक्त के पते से गिरफ्तार किया गया।जिसको आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।
*गिरफ्तार वारंटी का नाम व पता*
विशाल थापा पुत्र कमल थापा नि0343 ग्राम धौलास घंघोडा देहरादून