
ज्योती यादव,डोईवाला। विधानसभा क्षेत्र डोईवाला में राज्य योजना के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग द्वारा ग्राम सभा रामनगर डांडा के ग्राम मिढ़ावाला में 71 लाख की लागत से 1.10 किलोमीटर सड़क का निर्माण जल्द किया जाएगा। विधायक बृजभूषण गैरोला ने बताया कि ग्रामीणों की लगभग 30 साल पुरानी सड़क की मांग पूरी हो गई है जिसका शासनादेश के साथ ही प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान हो गई है।
विभाग द्वारा जल्द ही सभी औपचारिकता को पूरा करने के बाद सड़को का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। विधायक गैरोला ने कहा कि सड़क,बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं का भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकताएं है! किसी को भी मूलभूत सुविधा से वंचित नहीं रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार का मतलब राज्य में विकास की दोगुनी रफ़्तार से है। जहां-जहां भाजपा की डबल इंजन की सरकार है वहां गरीब कल्याण जैसी अनेको योजनाएं तेजी से धरातल पर उतरी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश को विकसित राष्ट्र बनाए जाने का सपना जरूर पूरा होगा,पूर्व ब्लाक प्रमुख नगीना रानी और पूर्व जिला उपाध्यक्ष विक्रम नेगी ने कहा कि डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला प्रत्येक दिन विधानसभा के अलग-अलग क्षेत्रो में जाकर जन समस्याओं को सुनकर उनका जल्द समाधान करते है! विधायक बृजभूषण गैरोला के प्रयासों से ग्रामीणों की 30 साल पुरानी सड़क की मांग पूरी हो गई है। जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा जिससे ग्रामीण और भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।
इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, जिला मंत्री विनय कंडवाल, पूर्व जिला मंत्री मनीष नैथानी, निवर्तमान सभासद ईश्वर रोथान, हिमांशु राणा, संदीप नेगी,अंकित काला, हौसला पवार,कोमल देवी,पूनम तोमर,कृष्णा ताड़ियाल, हृदय राम डोभाल, मनमोहन नौटियाल, रविंद्र बेलवाल आदि ने खुशी जताई।