Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में भारतीय दूतावास पर मंडरा रहा खतरा

There is a big threat looming over the Indian High Commission in Pakistan. There is also a lot of negligence on the part of Pakistan's Imran Khan government in the security system. India has registered its protest over Pakistan's lax attitude towards the security arrangements of the High Commission. The Indian government has recently asked Pakistan to investigate an alleged security breach outside the Indian High Commission. According to the information, some strange activities were seen in the High Security Zone i.e. Diplomatic Enclave outside the Indian High Commission in Islamabad in the last week of May. A car stopped in an area restricted to people outside the Indian High Commission. Out of this, people were seen unloading boxes of Kovid-19 relief material including PPE kits. One of them even clicked pictures while standing with the box. The Indian High Commission was in the background of these pictures. Please note that photography is prohibited where the pictures were clicked. It was learned that some policemen were accompanying them, raising suspicion that the local authorities may have facilitated the exercise. Taking this incident very seriously, Indian officials have asked Pakistan for an official investigation. However, the motive behind that incident is not yet known. Explain that even an ordinary Pakistani citizen needs special permission to enter the High Commission. Pakistan had offered help amidst the second wave of Corona epidemic in India. The Pakistani Foreign Ministry had said that we are ready to send certain materials used in the war against Corona in the spirit of solidarity with the people of India in view of the current wave of Kovid-19. The statement also said that both the countries can explore possible avenues of cooperation for further quick supply to meet the challenges arising due to the global pandemic. A few days before this, Imran Khan also showed solidarity regarding Corona in India by tweeting. However, India did not accept Pakistan's offer of help.

पाकिस्तान की स्थित भारतीय उच्चायोग पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। पाकिस्तान की इमरान खान सरकार की ओर से भी सुरक्षा व्यवस्था में खासी लापरवाही बरती जा रही है। भारत ने उच्चायोग की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पाकिस्तान के ढुलमुल रवैये पर अपना विरोध दर्ज कराया है। भारत सरकार ने पाकिस्तान से हाल ही में भारतीय उच्चायोग के बाहर एक कथित सुरक्षा उल्लंघन की जांच करने को कहा है।
जानकारी के मुताबिक, मई के अंतिम हफ्ते में इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग के बाहर हाई सिक्योरिटी जोन यानी राजनयिक एन्क्लेव में कुछ अजीब गतिविधियों को देखा गया। भारतीय उच्चायोग के बाहर लोगों के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र में एक गाड़ी आकर रुकी। इसमें से लोगों को पीपीई किट समेत कोविड-19 राहत सामग्री के बॉक्स उतारते देखा गया। इनमें से एक ने बॉक्स के साथ खड़े होकर तस्वीरें भी क्लिक कीं। इन तस्वीरों के बैकग्राउंड में भारतीय उच्चायोग था। बता दें कि जहां तस्वीरें क्लिक कीं गईं वहां फोटोग्राफी प्रतिबंधित है।

जानकारी मिली कि उन लोगों के साथ कुछ पुलिसकर्मी भी थे, जिससे यह संदेह पैदा हो गया कि स्थानीय अधिकारियों ने इस अभ्यास में मदद की होगी। भारतीय अधिकारियों ने इस घटना को बेहद गंभीरता से लेते हुए पाकिस्तान से आधिकारिक तौर पर जांच के लिए कहा है। हालांकि, उस घटना के पीछे का मकसद अब तक पता नहीं चल सका है। बता दें कि उच्चायोग में एक आम पाकिस्तानी नागरिक को भी प्रवेश करने के लिए विशेष अनुमति की आवश्यकता होती है।
भारत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच पाकिस्तान ने मदद की पेशकश की थी। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा था कि हम कोविड-19 की मौजूदा लहर के मद्देनजर भारत के लोगों के साथ एकजुटता के भाव से कोरोना के खिलाफ जंग में इस्तेमाल होने वाली कुछ खास सामग्रियों को भेजने के लिए तैयार हैं।
बयान में यह भी कहा गया कि दोनों देश वैश्विक महामारी के कारण उभरी चुनौतियों से निपटने के लिए आगे त्वरित आपूर्ति के लिए सहयोग के संभावित तरीकों की संभावनाएं तलाश सकते हैं। इससे कुछ दिनों पहले इमरान खान ने भी ट्वीट कर भारत में कोरोना को लेकर एकजुटता दिखाई थी। हालांकि, भारत ने पाकिस्तान के मदद के प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया।

Exit mobile version