उत्तराखंड

धोखाधड़ी कर आने जाने वाले व्यक्तियों से मोबाइल लेने वाला अभियुक्त गण को कैंट पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार


देहरादून।।दिनांक 14.07.2023 को थाना कैंट पर श्री पिपली दास पुत्र कैलाश दास निवासी निरंजनपुर ने आकर एक प्रार्थना पत्र अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखे से अपना मोबाइल बात करने के लिए लेना तथा फोन को लेकर चले जाने के संबंध में दीया जिस पर थाना कैंट में तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 116/23 धारा 420, 406 पंजीकृत किया गया अभियोग की विवेचना महिला उपनिरीक्षक विनीता चौहान के सुपुर्द की गई तथा उच्च अधिकारी गणों को घटना के संबंध में जानकारी दी गई , जिस के क्रम में *श्रीमान उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक* महोदय द्वारा घटना में सम्मिलित अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी हेतु आदेश निर्देश दिए गए जिनके अनुक्रम में श्रीमान *पुलिस अधीक्षक नगर* महोदय के पर्यवेक्षण तथा श्रीमान *क्षेत्राधिकारी डालनवाला* महोदय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कैंट द्वारा अभियुक्त गणों के गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई ।
जिस के क्रम में टीम द्वारा द्वारा सफल पता राशि सुराग रस्सी करते हुए तथा मुखबिर की सूचना पर दिनांक15.7.23 को घटना में सम्मिलित अभियुक्त को यमुना कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया जिनको समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा

*नाम पता अभियुक्त* :-
1- विनीत कुमार पुत्र कुंवर सिंह निवासी नखतपुर थाना प्रेमनगर उम्र 39 वर्ष
विवरण बरामदगी :-
1- 6 मोबाइल फोन( कीमत 50,000,,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0