देहरादून। देहरादून पुलिस राजधानी में ‘ऑपरेशन थर्ड आई‘ शुरू करने जा रही है। इसके तहत हर थाना प्रभारी को जन सहयोग से अधिक से अधिक सीसीटीवी लगवाने का टास्क दिया गया है। शुक्रवार से 15 दिनों तक थाना प्रभारी ऐसे स्थानों को चिह्नित करेंगे जो अपराध की दृष्टि से अति संवेदनशील हैं। ऐसे स्थानों पर जन सहयोग व जन प्रतिनिधियों से संपर्क कर सीसीटीवी लगवाए जाएंगे। सीसीटीवी ऐसी जगहों पर लगाए जाएंगे, जहां कैमरों न लगे हों या फिर उनकी संख्या कम हो।
इस अभियान में सीसीटीवी की गुणवत्ता पर विशेष फोकस किया जाएगा। इसमें नाइट विजन, आइपी कैमरा और कैमरों का बैकअप कम से कम एक महीने का होगा। थाना प्रभारी बाजार व रूटों पर यह फोकस करेंगे कि कैमरे का रुख ऐसी दिशा में हो जिसमें संदिग्ध और वाहन की पहचान आसानी से हो सके। इसके अलावा सभी चीता मोबाइल अपनी-अपनी बीट पुस्तिका में निर्धारित फार्मेट में सीसीटीवी संबंधी सूचना रखेंगे। इससे उनके क्षेत्र में घटित अपराध की रोकथाम के दृष्टिगत सहयोग मिल सके। थाना प्रभारी व्यक्तिगत रूप से व्यापार मंडल व रेजीडेंट वेलफेयर सोसायटी से अनुरोध करके अधिक से अधिक कैमरे लगवाकर अभियान को सफल बनाने का प्रयास करेंगे।