Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

दून पुलिस को मिली बड़ी सफलता जमीन की अवैध खरीद-फरोख्त एवं धोखाधड़ी से संबंधित ₹10,000 के इनामी वंचित को थाना बसंत विहार ने किया गिरफ्तार



वांछित/ईनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के दृष्टिगत पुलिस मुख्यालय से प्राप्त आदेश निर्देश के पालन में *श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिसअधीक्षक देहरादून महोदय* द्वारा जारी आदेश निर्देशों के क्रम में *पुलिस अधीक्षक नगर महोदय* के निर्देशन एवं *क्षेत्राधिकारी नगर* महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थाना हाजा के वांछित/ईनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्राप्त आदेश निर्देशों से सभी उपनिरीक्षक गणों को सूचित करते हुए *प्रभारी निरीक्षक थाना बसंत विहार* के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
उक्त क्रम में श्रीमती चंद्रकांता सिधवानी पत्नी स्वर्गीय श्री ठाकुर दास परमानंद सिधवानी निवासी इंजीनियरिंग एनक्लेव कावली देहरादून द्वारा दिनांक: 11-01-23 को प्रार्थना पत्र दिया कि (1) आशिमा भंडारी (2) अशोक कुमार द्वारा अन्य अभियुक्तगणों के साथ मिलकर वादिनी के मृत पति को जीवित दिखाकर धोखाधड़ी करते हुए फर्जी दस्तावेज तैयार कर भूमि अपने नाम कर किसी अन्य को बेच देने के सम्बन्ध में दी गई। जिस पर तत्काल अंतर्गत धारा 418/420 /467 /468 /471/ 120 (बी) आईपीसी बनाम आशिमा भंडारी व अशोक कुमार आदि अभियोग पंजीकृत किया गया। मुकदमा उपरोक्त में मुकदमे की प्रमुख अभियुक्ता आशिमा भंडारी को दिनांक: 14-05-23 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तथा उक्त मुकदमे में एक अन्य अभियुक्त अशोक कुमार के मस्कन पर काफी दबिश दी गई जो तभी से फरार चल रहा था तथा अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था, अभियुक्त के लगातार फरार चलने एवं गिरफ्तारी से बचने के दृष्टिगत श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय द्वारा दिनांक 16-05-23 को 10,000/ रु का घोषित किया गया ।
फरार चल रहे ईनामी अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार उसके सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी, इसके अतिरिक्त मुखबिर तत्रं को भी सक्रिय किया गया। जिस पर मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अशोक कुमार को दिनांक: 27-07-23 को फव्वारा चौक नेहरू कॉलोनी के पास से गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किय जायेगा।


*नाम पता अभियुक्त*:- अशोक कुमार पुत्र हरकेश सिंह निवासी नियर अलका क्लिनिक टी- स्टेट बंजारावाला थाना पटेलनगर देहरादून मूल पता ग्राम नगरी जादू थाना नूरपुर तहसील चांदपुर बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 48 वर्ष’

*आपराधिक इतिहास*:-
{1} मुकदमा अपराध संख्या 10/23 धारा 419/ 420/ 467/ 468/ 471 /120 (बी) आईपीसी
{2} मुकदमा अपराध संख्या 378/ 17 धारा 420 आईपीसी कोतवाली पटेलनगर
{3} मुकदमा अपराध संख्या 379/ 17 धारा 420 467 468 506 आईपीसी कोतवाली पटेलनगर।।

Exit mobile version