Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

थाना सेलाकुई पुलिस को 112 के माध्यम से बाईक लूट की झूठी सूचना देने पर फर्जी सूचना देने वाले को पुलिस अधिनियम में किया गिरफ्तार


थाना क्षेत्र में 112 के माध्यम से प्राप्त सूचनाओं पर समय से पहुंचने तथा हरसंभव सभी पीड़ितों की शीघ्रता शीघ्र मदद करने हेतु एवं थाना क्षेत्र में अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु थाना स्तर पर चीता कर्मचारी गणों को थाना क्षेत्र में टीमें बनाकर प्रतिदिन अलग-अलग क्षेत्र मे रवाना किया जाता है। सभी चीता कर्मचारी गण को 112 के माध्यम से प्राप्त सूचनाओ पर रिस्पांस टाइम पर घटनास्थल पर पहुंचने एवं पीड़ितों की हर संभव मदद करने हेतु निर्देशित कर क्षेत्र में रवाना किया गया।
दिनांक 28/07/2023 को कॉलर साजेब ने समय 20:46 बजे सूचना दी कि धूलकोट सिंहनीवाला कूड़ा प्लांट के पास कालर की बाइक को दो अज्ञात बदमाशों द्वारा बंदूक दिखाकर कालर की मोटर साईकिल को छीन लिया है सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष सेलाकुई चीता कर्मचारी गण एवं फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा कॉलर से घटना के सम्बन्ध में पूछ-ताछ की गई तो कालर ने घटनास्थल के बगल से अंदर कॉलोनी को जाने वाले रास्ते की और बताया कि मेरी बाइक लूटकर बदमाश कच्चे रास्ते पर गए हैं जबकि वह रास्ता 200 मीटर आगे बंद हो जाता है और वहां से कहीं जाने का अन्य मार्ग नहीं है साथ ही कालर ने बताया कि मैं घटना के समय से यही पर खड़ा हूं घटना के संबंध में मौके पर ही कॉलर के साथ आए अन्य व्यक्तियों से जानकारी की गई तो मालूम हुआ कि शाहिद खान उसी रास्ते से जा रहा था कॉलर कि शाहिद खान से पुरानी रंजिश थी उसी रंजिश के चलते कॉलर उसको फंसाना चाहता है जैसी सूचना थी वैसी कोई घटना ही नहीं हुई।
घटनास्थल के पास से कालर का जानने वाला शाहिद खान जा रहा था शाहिद खान को कॉलर जानता था और दोनों का पुराना विवाद था तब कालर ने अपनी मोटर साईकल नम्बर UK 07FL 6940 palsar को झाड़ियों में छुपा दिया और 112 पर सूचना दी कि दो बदमाशों ने बंदूक दिखा कर मेरी बाइक छीन ली है मौके पर कॉलर से इत्मीनान से पूछताछ की गई तो कालर ने सच उगल दिया और बताया कि शाहिद खान जिससे कॉलर का किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था कॉलर ने प्लान कर मनगढ़ंत कहानी बनाई कि घटना के समय वहां से गुजरे व्यक्ति शाहिद खान को पुलिस पकड़े और उस पर कार्यवाही करे। कालर की मोटर साइकिल को अभि0 साजेब के बताने पर पास झाड़ियों से बाहर निकाला इस प्रकार घटना की पुष्टि ना होना पाया गया।
कॉलर साजेब ने झूठी सूचना दी है चूंकि 112 एक आवश्यक सेवा है और कालर द्वारा आवश्यक सेवा को गुमराह कर झूठी सूचना देने पर कालर साजेब को पुलिस अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया
*नाम पता अभियुक्त
1- * साजेब पुत्र होशियार खान निवासी परवल थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 21 वर्ष*

*बरामदगी*
1- *एक मोटर साइकिल पल्सर नम्बर UK 07FL 6940*

Exit mobile version