Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला–21 को होगा प्रबंध समिति का शपथ ग्रहण समारोह…

ज्योती यादव,डोईवाला। पब्लिक इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति को मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून द्वारा अनुमोदन प्राप्त हो जाने पर नवनिर्वाचित प्रबंधक मनोज नौटियाल को विद्यालय के सदस्यों ने शाल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया। बीती 10 सितंबर को विद्यालय प्रबंध समिति के चुनाव में विभिन्न पदों के लिए चुनाव हुए थे। प्रबंध समिति को मुख्य शिक्षा अधिकारी के अनुमोदन का इंतजार था जो विद्यालय को बुधवार को प्राप्त हुआ। प्रधानाचार्य नरेश वर्मा ने बताया की प्रबंध समिति का शपथ ग्रहण समारोह 21 सितंबर शनिवार को विद्यालय में होगा।

इस अवसर पर शिक्षक अनीता पाल, रत्नेश द्विवेदी, अश्वनी गुप्ता, ओमप्रकाश काला, तेजवीर सिंह, आशुतोष डबराल, चेतन प्रसाद कोठारी, रोशन लाल आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version