डोईवाला पुलिस ने तीन वारंटीयो को गिरफ्तार कर मा0न्या0 में पेश किया

श्रीमान पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून द्वारा जनपद मे शत-प्रतिशत NBW की तामिल व वारण्टियो की गिरफ्तारी हेतु वर्तमान मे प्रचलित अभियान के अन्तर्गत निर्गत आदेशो-निर्देशो के अनुपालन मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला द्वारा NBW की तामिल व वारण्टियो की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर पुलिस का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा मा0न्या0 जेएम डोईवाला, देहरादून द्वारा वाद स0-76/20 धारा-147/323/504/506/34 मे वारण्टी 01-अमरजीत पुत्र सियाराम गिरी निवासी-मिस्सरवाला थाना डोईवाला देहरादून उम्र-48 वर्ष 02- रेनू पत्नी अमरजीत निवासी-मिस्सरवाला थाना डोईवाला देहरादून उम्र-38 वर्ष 03-सोनिया पत्नी चन्द्रजीत निवासी मिस्सरवाला थाना डोईवाला देहारदून उम्र 35 वर्ष के विरूद्ध निर्गत NBW की तामिल किये जाने के अनुक्रम मे उक्त वारण्टियो को उनके आवास मिस्सरवाला डोईवाला से *दिनांक 12.07.2023* को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। वारण्टी को मा0न्या0 जेएम डोईवाला पेश किया जा रहा है
