डोईवाला कोतवाली ने नाबालिक 13 वर्षीय बच्चे को 3 घंटे में सकुशल बरामद कर परिवार को सौंपा।
दिनांक 08.07.23 को वादिनी निवासी केशवपुरी बस्ती थाना डोईवाला देहरादून द्वारा सूचना दी गयी कि मेरी पुत्री उम्र 13 वर्ष घर से बिना बताए कही चली गयी है, जिसको हमने काफी तलाश किया परन्तु मेरी पुत्री कही नही मिली । सूचना की गम्भीरता के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा तुरन्त थाना डोईवाला पर टीम का गठन कर उपरोक्त गुमशुदा की तलाश मे टीमे अलग-2 स्थानो पर रवाना की गयी । गठित टीम द्वारा गुमशुदा की तलाश हेतु प्रभावी कार्यवाही करते हुए सोशल मीडिया व अन्य माध्यमो से व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया एवं निजि सूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया। गठित टीम को सीसीटीवी कैमरो के अवलोकन के आधार पर बालिका का हरिद्वार की ओर जाने की जानकारी प्राप्त हुई । जिस पर पुलिस टीम द्वारा व्यक्तिगत रूचि लेते हुए बारिश होने पर भी लगातार बालिका की तलाश करते हुए मात्र 03 घन्टे की अल्पावधि मे बालिका उपरोक्त को हर की पौडी हरिद्वार से सकुशल बरामद किया गया। उल्लेखनीय है कि उक्त बालिका की तलाश मे थाना डोईवाला पर तैनात हे0का0 संजय कुमार द्वारा व्यक्तिगत रूचि लेकर एकल रूप से भारी वर्षा एवं वर्तमान मे काँवड यात्रा होने पर हर की पौडी हरिद्वार मे भारी भीड-भाड होने पर भी उनके अथक प्रयासो व कडी मेहनत के फलस्वरूप उक्त बालिका को अल्पावधि मे तलाश कर सकुशल परिवारजनो के सपुर्द किया गया, जो की सराहनीय है । गुमशुदा बालिका के परिवारजनो द्वारा बालिका के मिल जाने पर डोईवाला पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही की सरहाना की गयी ।