Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

चीन की भारत को मदद,  3600 से ज्यादा ऑक्सीजन कन्संट्रेटर पहुंचे दिल्ली

A consignment of more than 3,600 oxygen concentrators arrived from China on Sunday afternoon. This is the largest consignment of contractors till date in the country. At the same time, a large number of contractors have not come to the country. These will help in the treatment of corona patients, as there are deaths due to lack of oxygen. Weight is 100 tons The total weight of the 3600 contractors brought to Delhi together is more than 100 tons. China's Boeing 747 brought them from China's Hangzhou Airport. This jumbo charter plane landed in Delhi later in the afternoon. This consignment has been called by Bellore Logistics. Help from Chinese embassies was also taken to complete this import order quickly. Let me tell you, the entire country including Delhi NCR is struggling with a fierce corona wave. Due to the epidemic, the demand for concentrators and other life saving devices has increased in the country. Oxygen crisis has arisen due to getting more than three lakh patients daily. As such, these devices are being imported from many countries including China. In the coming days, more such consignments from China will come to India.

चीन से रविवार दोपहर एक 3600 से ज्यादा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की खेप भारत पहुंची। यह देश में अब तक आई कंसंट्रेटर्स की सबसे बड़ी खेप है। एक साथ इतनी संख्या में कंसंट्रेटर्स अब तक देश में नहीं आए हैं। इनसे कोरोना मरीजों के उपचार में मदद मिलेगी, क्योंकि ऑक्सीजन की कमी के कारण आए दिन मौतें हो रही हैं।

100 टन है वजन

एक साथ दिल्ली लाए गए 3600 कंसंट्रेटर्स का कुल वजन 100 टन से ज्यादा है। चीन के हांगझोऊ एयरपोर्ट से चीन का बोइंग 747 इन्हें लेकर आया। यह जंबो चार्टर विमान दोपहर बाद दिल्ली में उतरा। कंसंट्रेटर्स की यह खेप बेल्लोर लॉजिस्टिक्स ने बुलवाई है। इस आयात आर्डर को जल्दी पूरा करने में चीन के दूतावासों से भी मदद ली गई। बता दें, दिल्ली एनसीआर समेत समूचा देश भीषण कोरोना लहर से जूझ रहा है। महामारी के कारण देश में कंसंट्रेटर्स व अन्य जीवन रक्षक उपकरणों की मांग बढ़ गई है। रोजाना तीन लाख से अधिक मरीज मिलने के कारण ऑक्सीजन का संकट पैदा हो गया है। ऐसे में चीन समेत कई देशों से ये उपकरण आयात किए जा रहे हैं। आने वाले कुछ दिनों में चीन से ऐसी कुछ और खेप भारत आएंगी।

 

Exit mobile version