कोतवाली पटेल नगर पुलिस द्वारा एक शातिर अभियुक्त को अवैध खुकरी के साथ किया गिरफ्तार

*श्री दलीप सिह कुँवर पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून* द्वारा जनपद मे अवैध शस्त्र रखने/तस्करी एवं बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्व अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु जनपद पुलिस को आदेश निर्देश जारी किये गये है, जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती सरिता डोबाल व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय श्री पंकज गैरोला के निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक श्री सूर्य भूषण नेगी कोतवाली पटेलनगर द्वारा अवैध शस्त्र रखने/तस्करी एवं बिक्री करने वाले व्यक्तियों व असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस टीम गठित की गयी, जिसके क्रम मे पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग चमन विहार की ओर आईटीआई की दीवार के पास कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून से 01 नफर अभियुक्त आदित्य क्षेत्री पुत्र अनिल क्षेत्री निवासी 25 न्यू पटेलनगर थाना कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र-25 वर्ष को 01 अदद नजायज खुखरी के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0-385/2023 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
*नाम पता अभियुक्त—*
*========================*
आदित्य क्षेत्री पुत्र अनिल क्षेत्री निवासी 25 न्यू पटेलनगर थाना कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र-25 वर्ष ।
*अभियुक्त से बरामदगी का विवरणः*
*========================*
नाजायज खुंखरी-01 अदद
*पुलिस टीम*
*========================*
1-उ0नि0 ओमप्रकाश चौकी प्रभारी बाजार कोतवाली पटेलनगर देहरादून ।
2-कानि0 अरुण कुमार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
3-कानि0 सन्दीप कुमार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
