*श्री दलीप सिह कुँवर पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून* द्वारा अपराधो की रोकथाम एवं वाँछित अपराधियों/वारंटियों की धरपकड हेतु अभियान चलाया जा रहा है जिसके अनुपालन मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदया श्रीमती सरिता डोबाल एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर महोदय श्री पंकज गैरोला के निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर श्री सूर्यभूषण नेगी द्वारा फरार एवं वांछित अभियुक्तों/ वारटिंयो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गई । जिसके क्रम मे गठित पुलिस टीम द्वारा जेल से छूटे अपराधियों के सत्यापन करते हुए प्रभावी सुरागरसी-पतारसी करते हुए फरार वारंटियो/वाँछित अभियुक्तों के सम्भावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है । इसी क्रम मे दिनांक 30-07-2023 को थाना पटेलनगर पुलिस द्वारा 01 नफर वारंटी 1- मनोज कुमार पुत्र शिवप्रसाद निवासी 208 चन्द्रबनी नियर ग्लैक्सन इण्टरनेशनल स्कूल चन्द्रबनी चोयला थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र-41 वर्ष सम्बन्धित वाद सं0-1857/14 धारा 26/5/41/42/52 वन अधि0 को मुखबीर की सूचना पर उसके मस्कन से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
*नाम पता अभियुक्त-
1- मनोज कुमार पुत्र शिवप्रसाद निवासी 208 चन्द्रबनी नियर ग्लैक्सन इण्टरनेशनल स्कूल चन्द्रबनी चोयला थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र-41 वर्ष