कावड़ यात्रा मार्ग में लगातार कावड़ यात्रा का सकुशल संचालन किया जा रहा है

श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय के निर्देशन में कांवड़ यात्रा का सकुशल संचालन किया जा रहा है, उक्त कांवड़ यात्रा ड्यूटी के दौरान *श्रीमती कमलेश उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक देहात* महोदय व *सहायक पुलिस अधीक्षक/थाना प्रभारी रायवाला श्री जितेन्द्र कुमार मेहरा* के नेतृत्व में थाना रायवाला पुलिस द्वारा नेपाली फार्म तिराहे पर कांवड़ियों के लिए भण्डारे एवं प्रसाद वितरण शिविर का आयोजन किया गया।
इस दौरान कांवड़ियों को फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। जिस पर कांवड़ यात्रा हेतु आये कांवड़ियों द्वारा उत्तराखंड पुलिस की कार्यशैली एवं दून पुलिस द्वारा किये गए सुरक्षा प्रबंधो एव व्यवस्थाओं की भूरी-भूरी प्रशंसा की गईं।
शिविर के दौरान महोदय द्वारा ड्यूटी में लगे पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश श्री संदीप नेगी, वरिष्ठ उप निरीक्षक श्री महादेव ऊनियाल तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।


