Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कांगड़ा घाट हरिद्वार में डूबते हुए कावड़िए के प्राणों का रक्षक बना एसडीआरएफ जवान

आज दिनाँक 15 जुलाई को 2023 को कांगड़ा घाट में नहाते समय 03 कांवड़िये नदी के तेज जलधारा में बहने लगे, जिनमे से एक कांवड़िया ठीक से तैरना न जानने के कारण नदी में डूबने लगा। कांवडियों की चीखपुकार सुनकर घाट पर तैनात SDRF जवान आशिक अली ने बिना देरी किये नदी में छलांग लगा दी।

SDRF जवान आशिक अली ने लगभग 150 मीटर तक उनके पीछे तैरते हुए डूबते हुए कांवड़िये को पकड़ लिया व सकुशल बाहर निकाला।

रेस्क्यू में थोड़ी सी देरी भी कांवड़िये के जीवन पर बहुत भारी पड़ सकती थी परन्तु आशिक अली द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अथक परिश्रम से उक्त कांवड़िये के जीवन को सुरक्षित किया गया, जिसका कांवडियों द्वारा अत्यधिक आभार प्रकट किया गया।

*कांवड़िये का विवरण:-* हरि गुप्ता पुत्र श्री जतिन गुप्ता निवासी जम्मू कश्मीर।

Exit mobile version