Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

ऋषिकेश : आवास विकास कालोनी में गुलदार दिखने से हड़कंप, वन विभाग की टीम मौके पर

Rishikesh: There was a stir due to the sighting of Guldar in Housing Development Colony, Forest Department team on the spot

ऋषिकेश: पहले से ही गुलदार प्रभावित क्षेत्र आवास विकास कालोनी में मंगलवार की सुबह एक भूखंड में गुलदार नजर आया। इसके बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति बन गईं। विभाग की टीम मौके पर है। आवास विकास कालोनी, बाबा काली कमली बगीचा, भरत विहार कालोनी आदि पहले से गुलदार प्रभावित क्षेत्र है। यहां बंद पड़ी स्टर्डिया फैक्ट्री परिसर गुलदार और उसके परिवार का ठिकाना रहा है। करीब दो माह पूर्व वन विभाग ने यहां पिजरा लगाकर एक मादा गुलदार और उसके बाद उसके एक शावक को पिंजरे में कैद किया था। वन विभाग को गुलजार के दो अन्य शावक की तलाश थी।

मंगलवार की सुबह करीब 7 बजे आवास विकास कालोनी में छत के ऊपर टहल रहे एक व्यक्ति को भूखंड में गुलदार नजर आया। आसपास नागरिकों को जब इस बात की सूचना मिली तो सभी लोग अलर्ट हो गए। सुबह बड़ी संख्या में लोग यहां प्रातः भ्रमण पर निकलते हैं। नागरिकों की ओर से वन विभाग को सूचना दी गई।

वन क्षेत्राधिकारी एमएस रावत ने बताया कि वन विभाग की टीम मौके पर है, गुलदार प्रभावित क्षेत्र में गुलदार को ट्रेस करने के लिए लगाया गया है। आस पास क्षेत्र में लोगों को भी सावधान रहने के लिए कहा गया है।

Exit mobile version