श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय* द्वारा जनपद से चलाए जा रहे *5 बिंदु अभियान* के तहत दिए गए *आदेश निर्देशों* के क्रम में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय* के निर्देशन एवं *श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय* के निकट पर्यवेक्षण में *प्रभारी निरीक्षक थाना बसंत बिहार* द्वारा थाने के समस्त *उपनिरीक्षक एवं कर्म गणों* को उक्त अभियान को सफल बनाए जाने हेतु कार्यवाही करने हेतु बताया गया !
उक्त क्रम में *दिनांक 07 अगस्त 23 को इंदिरानगर ट्रांसफार्मर के पास चीता कर्म गणों* को एक संदिग्ध *व्यक्ति मिला जिसके कंधे में सफेद रंग का प्लास्टिक का कट्टा है संदिग्धता प्रतीत होने पर नाम पता पूछा तो उक्त व्यक्ति ने अपना नाम राहुल बताया एवं प्लास्टिक के कट्टे को खोलकर देखा तो उसमें अवैध देसी जाफरान है। चेक करने पर कट्टे में 53 पव्वे अवैध देसी मसालेदार शराब जाफरान बरामद हुई* जिस पर अभियुक्त के विरुद्ध *अंतर्गत धारा 60 एक्साइज एक्ट* अभियोग पंजीकृत किया गया ! अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
*नाम पता अभियुक्त
*राहुल पुत्र स्वर्गीय शंकर साहनी निवासी शास्त्रीनगरखाला नियर शगुन ब्यूटी पार्लर थाना वसंत विहार देहरादून उम्र 24 वर्ष*
*बरामदगी
*अवैध देसी मसालेदार जाफरान शराब 53 पव्वे