Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

अवैध खनन /ओवरलोड में 02 डंपर सीज , 01 कोर्ट का चालान



*श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय* द्वारा *दिनांक 4 अगस्त 23 को रात्रि में 10 बजे से पूर्व बड़े माल वाहन जो नो एंट्री में प्रवेश कर शहर के अंदर प्रवेश कर जाते हैं के विरुद्ध चेकिंग के आदेश दिए* गए उक्त आदेश के पालन में *प्रभारी निरीक्षक थाना बसंत विहार* द्वारा अपने नेतृत्व में टीम का गठन कर जीएमएस रोड चेकिंग हेतु रवाना हुए!
उक्त क्रम में गठित टीम द्वारा *दिनांक 4 अगस्त 23 को 03 डंपर बिना अनुमति के रात्रि 10:00 बजे से पूर्व शहर क्षेत्र में प्रवेश कर रहे थे चेकिंग हेतु रोका तो 02 वाहनों में खनिज भरा है चेक करने पर खनिज से संबंधित कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाए वाहनों को सीज कर अवैध खनन की रिपोर्ट प्रेषित की गई एवं एक डंपर क्षमता से अधिक भार लेकर चल रहा था का चालान Mvact में किया* गया।

*सीज वाहन 02*
=====================[
*(1) UK 07 CB 4393*
*(2) UK 07CB 6577*

*कोर्ट का चालान 01*
========≠===============
*(1) HR 58 C 9291*

*पुलिस टीम*
===================
*(1) होशियार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना बसंत बिहार*
*(2) Si सतेंद्र सिंह चौकी प्रभारी चौकी इंदिरा नगर थाना वसंत विहार*
*(3) Add Si ललित प्रसाद जोशी* *(4) का निखिल*
*(5) का सहसपाल*

Exit mobile version