ज्योति यादव,डोईवाला। आम आदमी पार्टी डोईवाला द्वारा संगठन विस्तार को लेकर एक बैठक आहूत की गई। बृहस्पतिवार को आयोजित बैठक में आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के वरिष्ठ नेता प्रदेश सह समन्वयक डीके पाल ने शिरकत की।
मिल रोड़ स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक में प्रदेश सह समन्वयक डीके पाल ने कहा कि किसी भी पार्टी को चलाने के लिए सबसे पहले संगठन विस्तार करना जरूरी है। कहा की आने वाले नगर पालिका चुनाव से पहले सभी संगठन को मजबूत कर लेना चाहिए और कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर पार्टी की रीति नीतियों के बारे में बताना है।
आप विधानसभा अध्यक्ष सरदार प्यारा सिंह ने बताया कि 16 दिसंबर (शुक्रवार) को डोईवाला विधानसभा के पदाधिकारियों की बैठक विधानसभा कार्यालय में की जाएगी, जिससे कि संगठन विस्तार के बारे में चर्चा की जा सके।
अल्पसंख्यक संगठन के प्रदेश सचिव इकबाल तगाला ने कहा कि हमें आने वाले नगर पालिका चुनाव की तैयारियों में जुट जाना चाहिए, जिस प्रकार से दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने नगर निकाय में ऐतिहासिक जीत हासिल करी है उसी प्रकार आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में भी ऐतिहासिक जीत हासिल करेगी।
पूर्व सभासद गोपाल शर्मा ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को मिलकर सभी धर्म और जाति का सम्मान करना चाहिए और लोगों को घर-घर जाकर बताना है कि अगर आप का सही में कोई विकास कर सकता है तो वह आम आदमी पार्टी कर सकती है। कहा की आगामी नगर पालिका चुनाव में पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी।