Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

हरिद्वार मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

हरिद्वार। हरिद्वार के रानीपुर थाना क्षेत्र के सुमननगर इलाके में डबल मर्डर और लूट के आरोपी से पुलिस की सीधी मुठभेड में पुलिस ने उसे धर दबोचने में कामयाबी हासिल की। सतेंद्र उर्फ धर्मेंद्र शातिर अपराधी है जो कि मेरठ के ब्रहमपुरी में डबल मर्डर व लूट को अंजाम दे चुका है। सतेंद्र उर्फ धर्मेंद निवासी मुज्जफरनगर ने ही लूट व बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या कराई थी। अब शिवालिक नगर में भेल से रिटायर्ड अफसर प्रलहाद व पत्नी गायत्री अग्रवाल की हत्या का खुलासा हो गया है। मुठभेड़ स्थल पर एसएसपी, एसपी सिटी हरिदार समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने पंहुचकर स्थिति का जायजा लिया।
पुलिस सूत्रों की मानें तो सतेंद्र उर्फ धर्मेंद्र कल स्वयं ही हरिदार आया हुआ था। तड़के उसने खुद को घिरता देख भागते हुये पुलिस पर फायरिंग करने का प्रयास किया इस बीच एनकाउंटर में उसे गोली लगी गई और वो मौके से भागने में सफल नहीं हो सका है। इससे पहले अरेस्ट विपिन उर्फ भीम निवासी खतौली मुज्जफनगर को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। विपिन के खिलाफ भी दो मुकदमे हत्या व लूट जैसी संगीन धाराओं में दर्ज है। दोनों ने लूट के लिए हत्या को अंजाम दिया था। पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी शिवालिक नगर में ही किराये पर रहता रहा है। दोनों ने लूट की योजना बनाई थी। दोनों ने लूट की योजना बनाकर बुजर्ग दंपति की हत्या कर थी।

Exit mobile version