Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

सीएम योगी का मेरठ दौरा आज, कोरोना संक्रमित गांवों का लेगें जायजा

Seeing the growing transition of the Meerut corona, Chief Minister Yogi Adityanath has decided to undertake a mandal level tour. In the same sequence, on Sunday, he will be on a tour of Meerut. His helicopter will land at the helipad located at the police line at two in the afternoon. He will remain in Meerut till five in the evening. The Chief Minister is on a tour across the state to take stock of the treatment and arrangements of the Corona patients. Gautam Buddha Nagar and Meerut will arrive on Sunday. After this, Chief Minister Yogi Adityanath will inspect Muzaffarnagar on May 17 (Monday) and reach Saharanpur Police Line by state aircraft at around 1.30 pm. From there the cars will go directly to the circuit house. First he will go to the circuit house. After stopping for 30 minutes there will be an inspection of the Integrated Covid Command Center at Collectorate. From 2.45 pm to 4.15 pm, the commissioner will hold a meeting with public representatives and officials in the auditorium. In this meeting, divisional level officers will also connect through virtual medium. We will address the media 15 minutes after the meeting ends. After this, he can do a surprise inspection of a village or site. For this, a time of 30 minutes has been fixed in the program. He will be accompanied by Principal Secretary Chief Minister Sanjay Prasad. Police-administration has been alerted after the official information about their program came. In Saharanpur, he will inspect the Kovid Command and Control Center located at Collectorate Complex. Then he will hold a meeting with the officials and public representatives in the circuit house. During this time, he will see the arrangement of medical services.

मेरठ कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंडल स्तरीय दौरा करने का फैसला लिया है। इसी क्रम में रविवार को वह मेरठ के दौरे पर रहेंगे। दोपहर दो बजे पुलिस लाइन स्थित हैलीपैड पर उनका हेलीकॉप्टर उतरेगा। शाम पांच बजे तक वह मेरठ में रहेंगे।कोरोना मरीजों के इलाज और व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री प्रदेश भर में दौरे पर हैं। रविवार को गौतमबुद्धनगर और मेरठ पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसके बाद 17 मई (सोमवार) को मुजफ्फरनगर में निरीक्षण करके दोपहर करीब डेढ़ बजे राजकीय विमान से सहारनपुर पुलिस लाइन पहुंचेंगे। वहां से वाया कार सीधे सर्किट हाउस पहुंच जाएंगे।

सबसे पहले वह सर्किट हाउस जाएंगे। वहां 30 मिनट रुकने के बाद कलक्ट्रेट स्थित इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण करेंगे। दोपहर 2.45 से शाम 4.15 बजे तक कमिश्नरी सभागार में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में मंडल स्तरीय अधिकारी भी वर्चुअल माध्यम से जुुड़ेंगे।बैठक समाप्त होने के बाद 15 मिनट मीडिया को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह किसी गांव या स्थल का औचक निरीक्षण कर सकते हैं। इसके लिए 30 मिनट का समय कार्यक्रम में तय किया गया है। उनके साथ प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद भी रहेंगे। उनके कार्यक्रम की आधिकारिक सूचना आने के बाद पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गया है।

सहारनपुर में वह कलक्ट्रेट परिसर स्थित कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण करेंगे। फिर सर्किट हाउस में अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान वह चिकित्सा सेवाओं की व्यवस्था देखेंगे।

Exit mobile version