Site icon Uttarakhand News, News in Hindi



*वारंटी ओं के विरूद्ध लगातार गिरफ्तारी की कार्यवाही में राजपुर पुलिस द्वारा 01 वारंटी को गिरफ्तार किया ।
*श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद देहरादून महोदय* के द्वारा *“वारंटियों की शीघ्र गिरफ्तारी व लंवित जमानतीय वारंट का शीघ्र तामील”* करते हुए अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत , *श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध* के कुशल निर्देशन में एव *श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर* व *श्रीमान क्षेत्राधिकारी मसूरी महोदय* के नेतृत्व में थाना राजपुर पुलिस के द्वारा वारंटियो की शीघ्र गिरफ्तारी के लिये टीम गठित कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
दिनांक *10.08.23* को थाना राजपुर पुलिस को *धारा 60 आबकारी अधिनियम * में फरार चल रहे अभियुक्त जोगिंदर उर्फ सरदार पुत्र जगदीश निवासी जोड़ी रोड थाना राजपुर *जनपद देहरादून उम्र 32 वर्ष* गिरफ्तारी वारण्ट (NBW)तामील हेतु प्राप्त हुआ था। गठित टीम पुलिस द्वारा लगातार वारण्टी की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही थी।*दिनांक 10.08.23 वारण्टी उपरोक्त को जोहड़ी रोड से गिरफ्तार किया गया।* वारण्टी को समय से अग्रिम कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।


*गिरफ्तार वारण्टी का नाम पता
1- * जोगेंद्र उर्फ सरदार पुत्र जगदीश निवासी जोहड़ी रोड थाना राजपुर जनपद देहरादून, 32 वर्ष*

पुलिस टीम
उपनिरीक्षक सुमेर सिंह चौकी प्रभारी जाखंड थाना राजपुर देहरादून
आरक्षी मुकेश बटोला।

Exit mobile version