उत्तराखंड

रायपुर पुलिस ने तस्करों के मंसूबों को किया ध्वस्त

देहरादून। कावड़ मेला के लिये ले जा रही भारी मात्रा में अंग्रजी शराब की खेप के साथ शराब तस्कर गिरफ्तार, 1,25,000/-₹ कीमत की विभिन्न ब्रांड की 15 पेटी अंग्रजी शराब बरामद, परिवहन में प्रयुक्त कार आई -10 को किया सीज़, भारी बारिश में मुख्य मार्ग से बचकर शराब ऋषिकेश पहुचने की थी योजना ।*
*======================*

वर्तमान में श्रीमान् *पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून* के निर्देशन मे जनपद देहरादून में अवैध शराब की तस्करी पर रोकथाम व ऐसे कार्य करने वालो के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।

उक्त अभियान को सफल बनायें जाने हेतु श्रीमान *पुलिस अधीक्षक नगर महोदय* व श्रीमान *क्षेत्राधिकारी रायपुर महोदय* के निकट पर्यवेक्षण में थाना रायपुर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है ।
आज दिनांक 12.7.23 की प्रातः थानाध्यक्ष रायपुर को सूचना प्राप्त हुई कि देहरादून सहारनपुर चौक से शराब की एक बड़ी खेप कावड़ मेला के लिए निकलने वाली है । जिसके लिए तस्कर पुलिस से बचने के लिए मुख्य मार्ग से बचकर गली मोहल्ले के रास्ते से होकर रायपुर थाना क्षेत्र होते हुए ऋषिकेश को निकलेगे । सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा स्वयं के नेतृत्व में तीन पुलिस टीम गठित की गई तथा सहारनपुर चौक से रायपुर क्षेत्र में आने वाले सभी मार्गों पर पुलिस टीम को नियुक्त किया गया। साथ ही उक्त मार्ग पर आने जाने वाले वाहनों पर सतर्क दृष्टि रखी गई । जिसके परिणाम स्वरूप पुलिस टीम द्वारा वाहनआई- 10 कार को गढ़वाली कॉलोनी रायपुर.पर पकड़ने में सफलता हासिल की गई। जिसकी तलाशी लेने पर वाहन से विभिन्न ब्रांड की 1,25,000/-₹ कीमत की 15 पेटी अंग्रजी शराब बरामद हुई। शराब तस्कर वाहन चालक राकेश को आबकारी अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया। जिसे समय से माननीय न्यायालय पेश किया जा है है ।
पूछताछ का विवरण
गिरफ्तार शराब तस्कर राकेश ने पूछने पर बताया कि वह कुछ समय से शराब तस्करी का काम कर रहा है । वह पहले 2-3 बार शराब तस्करी कर ऋषिकेश पहले पहुंचा चुका है । आज कल कावड़ मेला की वजह से शराब की ऋषिकेश में अत्यधिक मांग बढ़ गई है । तथा शराब की दुगनी कीमत मिल रही है । इसकी के चलते आज ज्यादा मात्रा में वह शराब सहारनपुर चौक से लेकर ऋषिकेश ले कर जा रहा था। आज कल अत्यधिक बारिश हो रही है । जिसमे तस्करी करना आसान हो जाता है । उसकी रात में शराब ले जाने की योजना थी किंतु रात में बारिश नही हो रही थी इसके लिए उसने सुबह तक बारिश का इंतजार किया और जब बारिश शुरू हुई तो वो शराब लेकर चला। लेकिन उसके मंसूबो को पुलिस ने धो दिया। गिरफ्तार व्यक्ति से महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुई हैं जिसमें कार्रवाई की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्त*
अभियुक्त राकेश पुत्र चिंटू निवासी गांधीग्राम थाना पटेल नगर उम्र 24 वर्ष

*बरामदगी*

1. 12 बोतल मैंक डबल उसकी
2. 48 पव्वे मैक डवल उसकी
3. 12 बोतल इंपीरियल ब्लू
4. 24 अध्धै इंपीरियल ब्लू
5. 144 पव्वे इंपीरियल ब्लू
6. 96 पव्वै रॉयल स्टे
7. 48 पवे साल्मेट
8. 24 अध्धै 8 पी एम
9.192 पव्वै 8 पी एम
10 . वाहन आई 10 नम्बर UK07V9219

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0