न्यायालय के आदेश अनुसार कोतवाली पटेल नगर के माल खाने से माल मुकदमा थी देसी शराब आबकारी आदि को नष्ट किया गया।।
उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून* द्वारा थानों में लंबित माल के निस्तारण हेतु आदेशित किया गया था जिसके अनुपालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदया के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर द्वारा थानें में लंबित मामलों के निस्तारण हेतु मालखाना मोहर्रिर को लंबित मामलों की सूची तैयार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर माननीय न्यायालय से मालों का निस्तारण हेतु अनुरोध करने हेतु निर्देशित किया गया जिस पर माननीय न्यायालय द्वारा माल निस्तारण हेतु आज दिनांक 26 जुलाई 2023 की तिथि नियत की गई जिसके तहत आज दिनांक 26 जुलाई 2023 को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार श्रीमान अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम जनपद देहरादून के समक्ष श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर की उपस्थिति में कोतवाली पटेलनगर के माल खाना से अवैध शराब , जुआ अधि0, NDPS Act, शस्त्र अधि0 व अन्य अधि0 के कुल 283 मालों का किया गया निस्तारण, मालो से सम्बन्धित देशी/अंग्रेजी एवं कच्ची अवैध शराब व NDPS Act व 13 जुआ अधि0 से सम्बन्धित मालो को नष्ट किया गया । जिनका विवरण निम्नवत है-
1- आबकारी अधि0-105
2- शस्त्र अधि0-128
3-जुआ अधि0-18
4-NDPS Act-32
5-नगदी-1,70,390/-रु0 (एक लाख सत्तर हजार तीन सौ नब्बे रुपये)
कुल नष्ट माल-283