Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

देर से लिया निर्णय, दो स्पेशल ट्रेन की अनुमति मिली

देहरादून। अपने परिवार संग त्यौहार मानने के लिए जनता अनलॉक 5 में भी घर जाने को तरस रही है। ऐसे में रेलवे ने दो स्पेशल ट्रेन बीस नवंबर तक चलाने का फैसला किया है। ये ट्रेन दून से हावडा व मुज्जफरपुर बिहार के लिये कल से चलेगी। हलांकि यात्रा पर निकले अधिकतर लोग अपने घरों को रवाना हो चुके है ऐसे में ये निर्णय बेहद देर से जनता के सामने आ सका है। दोनो ट्रेन हरिद्वार, मुरादाबाद लखनऊ होते हुये रवाना होगी। दीपावली व छठपूजा के मद्देनजर इन ट्रेनों के संचालन का निर्णय किया गया है।

Exit mobile version