Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

थाना सेलाकुई पुलिस द्वारा किया 16 वर्ष नाबालिग अपहर्ता/गुमशुदा को बरामद व अभियुक्त को भेजा जेल*



विदित हो कि दिनांक 31.05.23 को वादी *जमनपुर थाना सेलाकुई जनपद देहरादून* निवासी ने थाना सेलाकुई पर तहरीर दी कि मेरी नाबालिग बहन उम्र 16 वर्ष जो मेरे साथ रहती है पड़ोस में जाने की बात कह कर घर से निकलना और वापस ना आना के संबंध में लाकर दाखिल की, जिस पर तत्काल थाना सेलाकुई पर अपहरण की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना महिला उपनिरीक्षक बबीता रावत की सुपुर्द की गई । गुमशुदा/ अपहर्ता की तलाश
/बरामदगी हेतु श्रीमान *पुलिस उप महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून* के निर्देशानुसार
प्राप्त निर्देशों के क्रम में श्रीमान *पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय* के निर्देशानुसार *क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर महोदय* के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष महोदय द्वारा गुमशुदा द्वारा प्रयोग किए कि मोबाइल नंबर की लोकेशन / सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन व थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित कर रवाना किया गया ।
रवानाशुदा पुलिस टीम द्वारा आज *दिनांक 29.07.2023* को थाना क्षेत्रान्तर्गत मुखबिर की सूचना के आधार पर *धूलकोट तिराहा सेलाकुई* से अभियुक्त *अमन* के साथ अपहृता उम्र 16 वर्ष को बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। तथा अभियोग मे धारा 366ए,/376 भादवि व 5/6 पोक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गई, अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया!

*नाम पता अभियुक्त*
अमन पुत्र अनीश अहमद उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम उसहैत दातागंज थाना कटरा जिला बदायूं उत्तर प्रदेश हाल पता जमन पुर थाना सेलाकुई जनपद देहरादून

Exit mobile version