गैर सरकारी संगठन PEJKS व रेनबो दून फाउंडेशन व NSS के वॉलेंटियर्स द्वारा कोतवाली डालनवाला परिसर में वृक्षारोपण किया गया व जनजागरुकता कार्यक्रम में नशा मुक्त दून अभियान के अन्तर्गत शपथ ली
आज दिनांक 03.08.2023 को गैर सरकारी संगठन *पर्यावरण एवं जन कल्याण समिति (PEJKS) देहरादून* की अंजली पंवार ,रीना, दिव्या नेगी , अमित ,कृष्णा दानू आदि व गैर सरकारी संगठन *रेनबो दून फाउंडेशन* की विशाखा आदि व *राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS)* के कंचन नेगी, कृष्णा ,युवराज बिष्ट , मीनाक्षी ,विवेक ,दिव्या, दीक्षा ,टीना, लविका, गौतम आदि द्वारा प्रभारी निरीक्षक श्री राजेश शाह जी के सहयोग से थाना डालनवाला परिसर में वृक्षारोपण किया गया एवं नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गयी। इसके अतिरिक्त *“नशा मुक्त दून अभियान”* के अन्तर्गत जन-जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित कार्यकर्ताओं व वॉलेंटियर्स को मादक पदार्थों के सेवन एवं तस्करी/व्यापार पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए आम जनमानस को नशे के विरुद्ध जागरूक करने हेतू छात्र/छात्राओं के नशे से होने वाले दुष्प्रभाव व नशे से बचाव के सम्बन्ध में जानकारी देकर श्रीमान पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून द्वारा नशा मुक्त के सम्बन्ध मे निर्गत शपथ उपस्थित लोगों को ग्रहण करायी गयी। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित सभी व्यक्तियों को प्रोत्साहित करते हुए नशे के दुष्प्रभाव व नशे की रोकथाम तथा नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु पुलिस को अपेक्षित सहयोग प्रदान करने हेतु बताया गया। उक्त कार्यक्रम में मौजूद बालिकाओ को गौरा शक्ति एप्प की जानकारी देकर एप्प का व्यापक प्रचार-प्रसार कर एप्प डाउनलोड कराकर संचालन की भी जानकारी देकर बालिकाओं को जागरूक किया गया।