ऑनलाइन विज्ञापन बाजार में एकाधिकार के दुरुपयोग के आरोपों के बाद गूगल फ्रांस में 27 करोड़ डॉलर यानी करीब 1947 करोड़ रुपये जुर्माना चुकाएगा। फ्रांस के प्रतिस्पर्धा नियामक आयोग के आरोपों पर उसने जुर्माना चुकाने का समझौता कर लिया है।
सोमवार को यह भी घोषणा की है कि वह ऑनलाइन विज्ञापन नीलामी व्यवस्था में बदलाव कर इसे पारदर्शी बनाएगा। विज्ञापनों से हर साल करीब 2.98 लाख करोड़ रुपये कमाने वाले गूगल की मालिकाना कंपनी अल्फाबेट के लिए यह जुर्माना वैसे तो मामूली है, लेकिन पहली बार किसी प्रतिस्पर्धा नियामक आयोग ने गूगल के विज्ञापन कारोबार पर सीधा हमला किया। गूगल ऑनलाइन विज्ञापन तकनीक में बदलाव करने को भी राजी हुआ है। इसमें वह और कुछ विशेष कंपनियां फायदा उठा रही थी। फ्रांस में गूगल की विधि महानिदेशक मारिया गोमरी ने बताया कि यह बदलाव फ्रांस के बाहर भी लागू हो सकते हैं।