थाना क्लेमेंट टाउन पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर चोरी के सामान के साथ दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 18.07.2023 को वादी राजीव कुमार पुत्र रविंद्र कुमार निवासी सेल टैक्स चेक पोस्ट के पास मोहब्बेवाला थाना क्लेमेंटटाउन देहरादून द्वारा थाना हाजा पर तहरीर दी गई थी कि दि0 18.7.-2023की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा उनकी दुकान से तिजोरी जिसमें 400 से ₹500 थे चोरी कर लिया गया है इस सूचना पर थाना क्लेमेंट टाउन पर तुरंत अभियोग पंजीकृत करते हुए विवेचना अपर उप निरीक्षक मोहन सिंह के द्वारा प्रारंभ की गई एवं घटना के अनावरण हेतु *श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय* के आदेशानुसार एवं *श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन में एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निकट पर्यवेक्षण* में *थाना प्रभारी क्लेमेंटटाउन* द्वारा पुलिस टीम गठित की गई, गठित पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर मामूर करते हुए ठोस पतारसी सुरागरसी एवं सीसीटीवी के अवलोकन से दिनांक 19.07.2023 को वादी की दुकान से चोरी की गई तिजोरी एवं चोरी के ₹500 के साथ अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया है अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा एवं अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
*नाम पता अभियुक्त*
——————————
*1-हनी सिंह बाल पुत्र रणधीर सिंह निवासी ग्राम बलीपुरा थाना मीरापुर जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश उम्र 22 वर्ष*
*2 असलम पुत्र फारुख निवासी मोहब्बेवाला थाना क्लेमेंट टाउन देहरादून उम्र 22 वर्ष*
*बरामद माल*
———————
1_एक अदद तिजोरी
2_घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल
3_चोरी किए गए ₹500 रुपए
*पुलिस टीम*
———————
1- उप नि0 गिरीश चंद बडोनी
2- का0316 कृष्णानंद
3-का01106 कपिल कुमार
4- का0 858 संदीप कुमार
5. का01139 अशोक पंत
6 का0 705 पवन कुमार
7.का0 1496 विनोद थपलियाल