Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

औद्योगिक क्षेत्र सेलाकुई एवं कस्बा सेलाकुई के सुचारू यातायात संचालन हेतु जारी किया गया ट्रैफिक प्लान


कस्बा सेलाकुई के सड़क क्षेत्र एवं औद्योगिक क्षेत्र प्रथम व द्वितीय में आए दिन लगने वाले ट्रैफिक जाम के निराकरण एवं सुचारू यातायात व्यवस्था हेतु श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय द्वारा थाना पुलिस को निर्देशित किया गया था जिसके अनुपालन मे पुलिस अधीक्षक यातायात, पुलिस अधीक्षक देहात देहरादून एवं क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर महोदय के निर्देशो के क्रम मे आज दिनांक 26-07-23 को थाना सेलाकुई पर कस्बा सेलाकुई के संभ्रांत लोगों एवं औद्योगिक क्षेत्र सेलाकुई के फैक्ट्री स्वामियों, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं कस्बा सेलाकुई के समस्त ट्रांसपोर्टरों की थाना सेलाकुई में थानाध्यक्ष सेलाकुई द्वारा मीटिंग ली गई। मीटिंग में सेलाकुई क्षेत्र में लगातार लगने वाले ट्रैफिक जाम के निराकरण हेतु सभी से सुझाव मांगे गए एवं निश्चित किया गया कि सेलाकुई क्षेत्र में वाहनों के आवागमन हेतु निम्न प्रकार से नियमित रूप से पुलिस द्वारा ट्रैफिक का संचालन किया जाएगा।
1- सेलाकुई औद्योगिक क्षेत्र प्रथम हेतु विकासनगर की ओर से आने वाले एवं देहरादून की ओर से आने वाले समस्त प्रकार के छोटे-बड़े कमर्शियल वाहन, यात्री वाहन एवं दोपहिया वाहन औद्योगिक क्षेत्र प्रथम में जाने हेतु गेट नंबर 1 ( चौकी तिराहा गेट ) से प्रवेश करेंगे एवं लेबर चौक, सगंध पौध केंद्र चौक तथा डीपीएसजी स्कूल चौक होते हुए अपनी-अपनी फैक्ट्रियों की ओर प्रस्थान करेंगे। गेट नम्बर -1 का प्रयोग प्रवेश द्वार के रूप मे किया जायेगा
2- औद्योगिक क्षेत्र प्रथम से बाहर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन अपने-अपने फैक्ट्रियो से चलकर लेबर चौक होते हुए लेबर चौक से लेफ्ट लेकर मजार चौक पर पहुंचकर, मजार चौक से राइट लेते हुए गेट नंबर 2 से हाईवे पर निकासी करेंगे। गेट नंबर 2 समस्त वाहनों के निकास द्वार के रूप में प्रयोग किया जाएगा। कोई भी वाहन गेट नम्बर 2 से औद्योगिक क्षेत्र मे प्रवेश नही करेगा।
3- औद्योगिक क्षेत्र द्वितीय ( जमनपुर ) हेतु विकास नगर एवं देहरादून की ओर से आने वाले समस्त प्रकार के कमर्शियल छोटे-बड़े वाहन, यात्री वाहन एवं दुपहिया वाहन कैंप रोड तिराहा से औद्योगिक क्षेत्र द्वितीय में प्रवेश करेंगे एवं अपने अपने संबंधित फैक्ट्रियों में जाएंगे।
4- औद्योगिक क्षेत्र द्वितीय से निकलने वाले समस्त प्रकार के वाहन मिलन चौक से निकासी कर बाहर हाईवे पर आएंगे। मिलन चौक को औद्योगिक क्षेत्र द्वितीय के निकासी द्वार के रूप में प्रयोग किया जाएगा। मिलन चौक की ओर से कोई भी कमर्शियल या निजी वाहन औद्योगिक क्षेत्र द्वितिय में प्रवेश नहीं करेगा।
5- सेलाकुई औद्योगिक क्षेत्र से सांय काल 5:30 से 8:30 बजे तक समस्त प्रकार के कमर्शियल बड़े वाहनों का प्रवेश/निकासी पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा । उक्त अवधि में कोई भी कमर्शियल बड़ा वाहन सिडकुल क्षेत्र की प्रथम और द्वितीय इकाइयो से बाहर निकल कर हाईवे पर नहीं आएगा।
बैठक में उपस्थित कस्बा सेलाकुई के सभी सम्मानित नागरिकों, ट्रांसपोर्ट स्वामियों, फैक्ट्री स्वामियों फैक्ट्री, फैक्ट्री जनरल मैनेजरो आदि द्वारा पुलिस सहयोग का आश्वासन दिया गया एवं बनाए गए उपरोक्त ट्रैफिक प्लान को पूर्णतः पालन करने हेतु आश्वस्त किया गया।

Exit mobile version