उत्तराखंड

ऑपरेशन प्रहार के उद्देश्य को सार्थक करती दून पुलिस, ऑपरेशन प्रहार के अन्तर्गत धोखाधड़ी के अभियोग में वाछिंत दो अभियुक्तों को थाना कैंट पुलिस ने किया गिरफ्तार*।

*प्रेस नोट:- थाना कैंट जनपद देहरादून दिनांक -04.08.2023*
*ऑपरेशन प्रहार के उद्देश्य को सार्थक करती दून पुलिस, ऑपरेशन प्रहार के अन्तर्गत धोखाधड़ी के अभियोग में वाछिंत दो अभियुक्तों को थाना कैंट पुलिस ने किया गिरफ्तार*।
पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड द्वारा चलाए जा रहे अभियान(ऑपरेशन प्रहार) के तहत प्रभावी कार्यवाही करने हेतु *श्रीमान पुलिस उप-महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून* महोदय के आदेशानुसार *पुलिस अधीक्षक नगर* महोदया तथा *क्षेत्राधिकारी डालनवाला* महोदय के निर्देशन में थाना कैन्ट पर टीमे गठित कर वाछिंत अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु प्रभावी अभियान चलाया जा रहा है।
दिनांक 27.2.23 को वादी श्रीमती जरीन खान पत्नी अब्दुल सलाम निवासी सरस्वती विहार डाकपत्थर ने एग्रो कोऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा वादनी को कमीशन पर नौकरी पर रखकर उनके माध्यम से जनता से पैसे लेकर अपने पास जमा करवाना व पैसे वापस मांगने पर वापस ना लौटाना तथा जान से मारने की धमकी देने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया था जिस पर तत्काल थाना कैंट पर मुकदमा अपराध संख्या 29/23 धाराल 4/5 चिटफंड अधिनियम तथा 420/506 आईपीसी पंजीकृत किया गया तथा विवेचना *वरिष्ठ उप निरीक्षक श्री संदीप कुमार लोहान* के सुपुर्द की गई। विवेचक द्वारा विवेचना में धारा 4/22 UPI अधिनियम व 3/21 BUDS अधिनियम 2019 की बढ़ोतरी की गई उक्त अभियोग में अभियुक्त गणों जो काफी समय से फरार चल रहे थे विवेचना से जानकारी मैं आया है कि अभियुक्त गणों द्वारा दो कंपनी 1 सर्वोत्तम एग्रो कोऑपरेटिव सोसाइटी, 2-सर्वोत्तम जनश्री संचय निधि लिमिटेड के माध्यम से वर्ष 2013-14 से वर्ष 2019 तक लगभग 500-600 लोगों से ठगी कर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की गई है । विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि अभियुक्त गणों द्वारा धोखाधड़ी से प्राप्त की गई धनराशि से बरेली उत्तर प्रदेश में 60 बीघा भूमि खरीदी गई है, जिस पर पुलिस टीम द्वारा कम्पनी में कार्यरत अभियुक्त महेश कुमार और राजेन्द्र सिंह को पूछताछ हेतु थाने लाया गया जिन्हे बाद पूछताछ मौके से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*नाम पता अभियुक्त* :-
1- महेश कुमार पुत्र मदनलाल अजबपुर कलां थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून उम्र 36 वर्ष
2- राजेंद्र सिंह बिष्ट पुत्र चंद्र सिंह बिष्ट जलवायु विहार झाझरा । उम्र 62 वर्ष
*नाम पता वाछिंत अभियुक्तगण*
1-मौ0 इरफान पुत्र अब्दुल हमीद निवासी ग्राम हसनपुर शेरपुर विकासनगर
2-डी0 के0 मिश्रा
3-पंकज मिश्रा
*आपराधिक इतिहास*
1- मुकदमा अपराध संख्या318/21 धारा420/406/120B आईपीसी4/5 इनामी चिटफंड धन परिचालन स्कीम पाबंदी अधिनियम थाना कैंट
2- मुकदमा अपराध संख्या93/22 धारा420/406/120B आईपीसी4/5 चिटफंड अधिनियम 3UPID अधिनियम 3/21 बर्ड्स एक्ट थाना पटेल नगर
आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*मार्गदर्शक अधिकारी*
1- श्रीमती सरिता डोभाल पुलिस अधीक्षक नगर महोदय
2- श्री अभिनय चौधरी क्षेत्राधिकारी डालनवाला महोदय
*पुलिस टीम*
1- संपूर्णानंद गैरोला प्रभारी निरीक्षक कैंट
2 संदीप कुमार लोहान वरिष्ठ उप निरीक्षक( विवेचक) थाना कैंट
3- हेड कांस्टेबल हरेंद्र पवार
4- कांस्टेबल मनोज सुंद्रियाल
5- कॉन्स्टेबल राधे श्याम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0