Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने अहम बैठक, दिए अहम निर्देश

Dehradun - Uttarakhand Police is looking at the action mode in view of the increasing transition of Corona. While Director General of Police Ashok Kumar, through the video conferencing in the auditorium at Police Headquarters today, Inspector General of Police, Kumanyu Zone, Deputy Inspector General of Police, Garhwal Circle, All Districts / Took a meeting related to corona with the officers and police officers of the Corps. Please tell that in the meeting, important instructions were given by Ashok Kumar while discussing various points. Important guidelines given 1- The efforts being made by the Uttarakhand Police for human service in the battle of Corona were named as Mission Hausla, which will effectively implement the respective districts in-charge of all the districts. Under this, during the shortage of oxygen and other essential items, those who are doing black marketing and hoarding will ensure strict action against them, as well as help in providing medicines, oxygen, plasma, ration etc. items to the common citizens as well as from senior citizens. They should also be helped by contact. 2- If the Kovid curfew is not being strictly followed by the public in the state, strict action should be taken by all the concerned officers / police in-charge to follow the Kovid curfew. In places where crowds are being erected for the purchase of essential commodities, shells should be made at a distance of 02 yards and they should be strictly adhered to. If Kovid curfew is not followed properly in any police station area, suspension of the suspension will be done directly from the headquarters, assuming responsibility of the concerned police station. 3- Such information is coming that some people are being sold to others at expensive prices by showing them filled with fake names when the beds are empty in hospitals, be sure to take the harshest action against such hospitals by marking them . 4- During the Kovid period, in order to communicate the required information from the headquarters level, the Additional Superintendent of Police level in the larger districts and the Deputy Superintendent of Police level in the smaller districts should be made the nodal officer, who will send the desired data to the police headquarters daily. 5- Nodal officers have been appointed by UPWWA in every district, by which police personnel can contact and inform about their problem or need. Nodal officers will provide immediate assistance to such workers, if the problem is not resolved, they will be brought to the notice of the Director General of Police. More about this source textSource text required for additional translation information Send feedback Side panels

देहरादून – कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस एक्शन मोड पर नजर आ रही है ।वहीं आज पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से पुलिस महानिरीक्षक कुमांयू परिक्षेत्र, पुलिस उपमहानिरीक्षक, गढवाल परिक्षेत्र, समस्त जनपदों/वाहिनियों के प्रभारियो एवं थानाध्यक्षों के साथ कोरोना से सम्बन्धित बैठक ली ।बता दें, कि बैठक में अशोक कुमार द्वारा विभिन्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श करते हुए अहम निर्देश दिए गए ।

 

दिए गए महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश –

1- कोरोना की जंग में मानव सेवा हेतु उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा किये जा रहें प्रयासों को मिशन हौसला का नाम दिया गया, जिसे समस्त जनपद प्रभारी अपने-अपने जनपदों प्रभावी रूप से लागू करेंगें। जिसके अन्तर्गत ऑक्सीजन और अन्य आवश्यक वस्तुओं की कमी के दौरान जो लोग कालाबजारी और जमाखोरी कर रहे हैं उन पर कठोर कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे साथ ही आम नागरिकों को दवाईयां, ऑक्सीजन, प्लाज्मा, राशन इत्यादि वस्तुएं दिलाने में मदद के साथ-साथ सीनियर सिटीजन से सम्पर्क कर उनकी मदद भी की जाए।

2- यदि राज्य में जनता द्वारा कोविड कफ्र्यू का सख्ती से पालन नहीं किया जा रहा है तो कोविड कफ्र्यू के पालन हेतु समस्त सम्बन्धित अधिकारियो/थाना प्रभारियों द्वारा सख्त कार्यवाही की जाए। जिन स्थानों पर आवश्यक वस्तुओं की खरीद हेतु भीड लगाई जा रही है उन स्थानों पर 02 गज की दूरी पर गोले बनावाए जांए और उनका पालन कडाई के साथ पालन किया जाना सुनिश्चित किया जाए।

यदि किसी थाना क्षेत्र में कोविड कफ्र्यू का पालन सही तरह से नहीं होता है तो जिम्मेदारी सम्बधित थाना प्रभारी की मानते हुए उसे विरूद्ध निलम्बन की कार्यवाही सीधे मुख्यालय से की जायेगी।

3- एैसी सूचनायें आ रही हैं कि कुछ व्यक्तियों द्वारा अस्पतालों में बैड खाली होने पर उन्हें फर्जी नामों से भरे दिखाकर मंहगी कीमतों पर अन्य व्यक्तियों को बेचा जा रहा है, ऐसे अस्पतालों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाए।

4- कोविड काल में मुख्यालय स्तर से अपेक्षित सूचनाओ के सम्प्रेक्षण हेतु बडे जनपदों में अपर पुलिस अधीक्षक एवं छोटे जनपदों में पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया जाए, जो वांछित डाटा प्रतिदिन पुलिस मुख्यालय को भेजेंगें।

5- प्रत्येक जनपद में UPWWA द्वारा नोडल अधिकारी बनाए गए हैं जिनसे पुलिस कर्मी सम्पर्क कर अपनी समस्या अथवा आवश्यकता से अवगत करा सकते हैं। नोडल अधिकारी ऐसे र्किर्मयों की तत्काल सहायता उपलब्ध कराएंगें यदि समस्या का समाधान नहीं होता है तो पुलिस महानिदेशक के संज्ञान में लाऐगें।

 

Exit mobile version