Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला के सॉन्ग नदी के तट पर संत निरंकारी मिशन ने सफाई अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता का महत्व बताया…

ज्योति यादव, डोईवाला। संत निरंकारी मिशन के गुरु बाबा हरदेव जी महाराज के मिशन से जुड़े तमाम सेवको के साथ डोईवाला नगर पालिका के पर्यावरण प्रेमी स्वच्छता मित्र वह क्षेत्रीय सभासदों के साथ सन्त निरंकारी मिशन से जुड़े सैकड़ों स्वयंसेवकों सहित साध-संगत के सैकड़ों पुरूष व महिला अनुयायी उपस्थित होकर आमजन के सहयोग से डोईवाला सॉन्ग नदी के तट पर रविवार को स्वच्छ जल -स्वच्छ मन का यह स्वच्छता अभियान प्रात: 7:30 बजे से 11.30 बजे तक आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के आयोजक संत निरंकारी मिशन से जुड़े स्वयंसेवक ने बताया कि जैसा कि गुरु हरदेव महाराज ने शिक्षा दी थी उन्हीं की शिक्षाओं से प्रेरित होकर स्वच्छ वातावरण स्वच्छ मन के तहत यह कार्यक्रम किया गया है।

कहा की हमारा और हम सब का कर्तव्य है कि हम अपने आसपास के वातावरण को साफ व स्वच्छ और सुंदर रखें क्योंकि स्वच्छ व सुंदर मन में हमेशा सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और मानव सकारात्मक ऊर्जा के साथ ही अपने जीवन का निर्वाहन करना चाहता है।

 डोईवाला विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश भर में स्वच्छ भारत मिशन अभियान चलाया जा रहा है उसी के तहत सांग नदी की स्वच्छता की गई देश के हर नागरिक को इसमें बढ़- चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए और देश को साफ- स्वच्छ व सुंदर बनाने में अपना सहयोग करना चाहिए।

सभासद अमित कुमार व अनुज ने बताया कि इस परियोजना का उद्देश्य जल संरक्षण एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है, ताकि भावी पीढ़ियों को निर्मल जल और स्वस्थ पर्यावरण का वरदान प्राप्त हो सके।

इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, सभासद अमित कुमार, अनुज कुमार, विक्रम नेगी, मनोज, प्रकाश कोठारी, मनमोहन नौटियाल नगर पालिका से सचिन रावत,नीरज आदि सैकड़ो की संख्या में बच्चे,महिलाएं वह सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।

Exit mobile version